Site icon चेतना मंच

Kanpur Crime: पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन गे-डेटिंग एप से ठगी का धंधा कर रहे थे छात्र,35 लोगो को बना चुके थे शिकार

Kanpur Crime

Kanpur Crime

 

Kanpur Crime: कानपुर में स्टूडेंट्स के ग्रुप ने ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका निकाल लिया है । इसमे पहले वे ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए दोस्ती करते है फिर घर बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते है और उन्हे ब्लैकमेल करते है । फिलहाल पुलिस ने इस ग्रुप के कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।

कानपुर में सक्रिय गे डेटिंग एप ब्लूड के जरिए कल्याणपुर मे पकड़ा गया छात्रों का एक समूह साल के अंत तक 100 लोगो की जिंदगी तबाह करने का टारगेट लेकर चल रहा था ।  इस गिरोह के लोग पहले तो डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते फिर घर बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे। बाद में यही वीडियो दिखाकर उनसे पैसे हड़पते थे , पैसे ना देने पर लोगो से मार पीट करते थे। इतना ही नही पीड़ित को धमकी दी जाती थी की अगर उन्होने अपना मुह खोला तो उनके घरवालों और दोस्तों को उनका ये वीडियो सेंड कर दिया जायेगा। पीड़ित डर और शर्म के कारण पैसे दे देता था।

गेमिंग एप के जरिए बनाया लोगो को शिकार:

इस गेमिंग एप के जरिए 40 समलैंगिक लोगो से बातचीत करके दोस्ती कर ली थी,यहां तक उनका भरोसा भी जीत लिया गया था बस घर बुलाना बाकी था । इस गिरोह के मास्टर माइंड जालौन के ग्राम बैरी निवासी दिलीप उर्फ प्रधुम सिंह ने इस बात का खुलासा किया। आरोपित ने साल के अंदर 35 लोगो को अपना निशाना बना चुके है। जिनके अश्लील वीडियो इनके फोन मे मिले है । पकड़े गये सारे युवक मिडिल क्लास फैमिली से आते है ।

पुलिस मे रिपोर्ट के बाद :

Kanpur Crime न्यूज़  के मुताबिक पुलिस की मानें तो पिछले 8 अगस्त को एक मामला सामने आया था जिसके मुताबिक एक शख्स को कुछ लोगों ने गे डेटिंग ऐप के जरिए सेक्सुअल इंटरकोर्स करने के बहाने घर पर बुलाया । फिर उस पीड़ित के साथ मारपीट करके उसका अश्लील वीडियो बना लिया । इसके बाद उसे धमकी देने लगे यदि उसने पैसे नही दिये तो उसका यह वीडियो उसके घर वालों को सेंड कर देंगे। इसके बाद एक मोटी रकम अपने बैंक मे ट्रांसफ़र करवा ली। पीड़ित ने बताया की फ़ेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और फिर बियर पीने के बहाने से घर पर बुलाया था। जैसे ही उसने बियर पीनी शुरु की कुछ लोग पीछे से आये और उसके साथ मारपीट करने लगे।

जांच के बाद पता चला की ये गिरोह स्टूडेंट का एक ग्रुप है जो एसएससी और पॉलीटेक्नीक की तैयारी कर रहा था। मामले में एडिशनल DCP लखन यादव ने बताया कि अब तक 9 से 10 लोगों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। अभी और भी केस सामने आ सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।

Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाटों की योजना पहले ही दिन सुपरहिट रही, अभी भी है मौका

Exit mobile version