Friday, 17 May 2024

Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाटों की योजना पहले ही दिन रही सुपरहिट, अभी भी है मौका

Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के पास बस रहे यमुना सिटी में 8 अगस्त को घोषित की गई योजना…

Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाटों की योजना पहले ही दिन रही सुपरहिट, अभी भी है मौका

Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के पास बस रहे यमुना सिटी में 8 अगस्त को घोषित की गई योजना पहले ही दिन सुपरहिट साबित हुई है। यदि आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी मौका है। आप यीडा की स्कीम में 9 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 8 अगस्त 2023 (कल) को प्लॉटों की योजना घोषित की थी। इस योजना में अलग अलग साइज के कुल 1184 प्लाट (भूखंड) शामिल किए गए हैं। योजना का पूरा विवरण जानने के लिए आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं …

Noida News : देश के सबसे सुन्दर शहर में बसने का शानदार मौक़ा, एयरपोर्ट के पास निकली प्लाटों की योजना

इस योजना के विषय में आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बाक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

सुपरहिट साबित हुई योजना

लंबे अर्से बाद निकाली गई प्लाट योजना पहले ही दिन सुपरहिट साबित हुई है। यीडा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि योजना घोषित होने के पहले ही दिन मंगलवार को 4560 आवदेन पत्र जमा हुए हैं। यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए 9 सितंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं। योजना का ड्रा 18 अक्टूबर को ​कर दिया जाएगा।

बैंक कर रहे हैं फाइनेंस

यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण यीडा की जेवर एयरपोर्ट के पास घोषित योजना में प्लाट लेना चाहते हैं तो पैसे की फिक्र बिल्कुल भी ना करें। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) समेत अनेक बैंक इस योजना को फाइनेंस कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर आवेदन की पूरी राशि भी बैंकों के द्वारा ही फाइनेंस की जा रही है। Noida News

बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव से पहले दूर होगा फ्लैट बॉयर्स का दर्द, शासन व प्रशासन सक्रिय

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post