Kanpur News : वोट चाहिए तो पहले सुनाओ शुद्ध राष्ट्रगान

Kanpur News :
शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा
अगली खबर पढ़ें
Kanpur News :
शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








9 दिन कभी नहीं भूलूंगा
उन्नाव के गांव विजयीखेड़ा के बिंदा प्रसाद सूडान की राजधानी खार्तूम से लौटने पर सबसे पहले वतन की माटी माथे पर रगड़ी और रो पड़े। वे अपनी कहानी बता सिहर उठते हैं। उन्होंने बताया कि मौत कान के बगल से सनसनाती हुई गुजरे तो कैसा लगता है? यह पहली बार महसूस किया। भूख, डर और बेबसी के यह 9 दिन जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा। 6 बेटियां हैं मेरी, शायद उन्हीं के नसीब से बच कर आ गया हूं। भारत की सेना और सरकार बस यही हमारे प्राणों के रखवाले बन गए। बिदा खार्तूम में भारतीय कंपनी ओमेगा स्टील के जेरनेटर आपरेटर थे। उन्होंने बताया कि तीन जून को बिटिया की बारात आनी है। मेरे पास एक लाख सूडानी पाउंड थे, बिटिया की शादी के लिए जमा किये थे। उसके लिए कुछ खरीदारी की थी, सब लूट लिया। वहां मेरी छाती पर जो रायफलें तनी थीं, वो चल जातीं तो सोनी को कौन विदा करता।’
[caption id="attachment_85560" align="aligncenter" width="800"]
Special Story: Death, hunger, looting and noise on the head, the tragedy of the workers who returned from Sudan[/caption]
मौत सामने नजर आने लगी
मलवा, फतेहपुर के अजय भी ओमेगा स्टील में हाइड्रा मशीन चलाते थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमारी फैक्ट्री के बगल में बने फौजी कैंप पर इतने बम बरसाए कि मौत सामने नजर आने लगी। वे हमारे गेस्ट हाउस में घुसे तो कुछ नहीं छोड़ा। एक एक पैसा, कपड़े, खाना सबकुछ लूट ले गए। एक व्यक्ति ने मेरी छाती पर एके-47 जैसी रायफल रख दी। मुझे अपनी आंखों के सामने मौत नजर आने लगी। मेरे पास 200 डॉलर और 15 हजार सूडानी पाउंड थे। सब उनको दे दिए, मोबाइल भी छीन लिए। भूखे रहकर, जो मिला खाकर किसी तरह अपनी सांसे बचा रखीं थीं।
दो मुठ्ठी चावल एक कटोरी दाल खाई
सूडान से वापस लौटे लोगों ने बताया कि गृहयुद्ध के कारण सूडान में पिछले 15 दिनों से जीवन नारकीय हो गया था। कमाई तो वहीं लूट ली गई। कुछ दिन और फंसे रहते तो भूख से मर जाते। 15 से 23 अप्रैल तक कभी दो मुट्ठी चावल तो कभी एक कटोरी दाल खाकर जीना पड़ा। वहां के लुटेरे बड़ी-बड़ी गाड़ियां, मशीनें, एसी-पंखे तक उठा ले गए। दूतावास भी एक हफ्ते तक मदद न कर पाया। जब हमारी सेना पोर्ट तक पहुंच गई, तभी हम सबमें बचने का भरोसा जागा। कोई दस दिन से शरीर पर पहने वस्त्रों में लौटा तो कोई एक छोटे से बैग में एक-दो जोड़ी कपड़ा लेकर आया और कोई तो अपना कोई भी सामान नहीं ला पाया। घर लौटे लोगों ने बताया कि उन्हें भारतीय दूतावास ने पोर्ट सूडान से नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की मदद से हमें दिल्ली लाया गया।
1500 से 2000 रुपये चार्ज
युवकों से एक बार में 1500 से 2000 रुपये चार्ज लिए जाते हैं। एक दिन में 10 से 20 युवक हर स्पा सेंटर में पहुंचते थे। स्पा सेंटर के संचालकों ने कॉम्प्लेक्स में पूरा अपार्टमेंट किराये पर ले रखा है। सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए मकान मालिक को 40 से 70 हजार रुपये प्रति माह तक का किराया चुकाया जा रहा था। इसके पहले 15 अक्तूबर 2022 को पुलिस ने रावतपुर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का पर्दाफाश किया था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।