Kanpur News : वोट चाहिए तो पहले सुनाओ शुद्ध राष्ट्रगान

WhatsApp Image 2023 04 29 at 5.20.40 PM
Kanpur News: If you want votes, first recite national anthem
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2023 10:57 PM
bookmark
सैय्यद अबू साद  Kanpur News : चुनाव के दौरान बड़े मजेदार किस्से सुनने व देखने को मिलते हैं। यूपी में नगर निकाय, नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव का बिगुल बजने के बाद से प्रत्याशी हर रोज घर घर जाकर अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं के घर की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं। कानपुर देहात के एक समझदार वोटर ने वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों के लिए अपने घर के बाहर एक बोर्ड टांग दिया है कि पहले इसे पढ़ो और फिर वोट मांगो।

Kanpur News :

  शुद्ध राष्ट्रगान की अपील कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा है कि ’’जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा वही पाएगा’’ मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नवीन कुमार दीक्षित की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जुड़ने लगे अन्य मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल के साथ अब आम मतदाता भी जुड़ने लगे हैं। उनकी इस पहल के साथ जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं। जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है। सभी नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। नवीन कुमार कहते हैं कि मैंने तो बस छोटी सी अपील की है कि क्षेत्र का विकास करो, बच्चों का भविष्य देखो, जात-पात से दूर रहो, पर्यावरण सरंक्षण देखो और सबसे बड़ी बात राष्ट्र हित देखो। यदि आप ये सब कर सकते हैं तो मेरा वोट पाने के हकदार हैं। ये लिखा है पोस्टर में कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो ‘शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा’ जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में आगे है कि अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा है। जयहिंद वन्दे मातरम, नवीन एलएलबी का वोट उसे जो.... शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके। नगर पंचायत के मेधावियो का सम्मान करें। नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए। जातिवाद रहित, राष्ट्रहित के कार्य करें। नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म दिन पर हर स्कूल के तीन बच्चों को चित्रकला, निबंध मे आमंत्रित करें। इंडोर, आउटडोर के लिए खेलो के लिए स्थान बनाए। मच्छर न पनपने दें। पर्यावरणीय चित्रकला आयोजन करें।

Special Story : बलूयी मरुस्थल में बना दिया जंगल, पशु-पक्षियों को मिला आसरा

 
अगली खबर पढ़ें

Special Story : सिर पर मौत, भूख, लूटपाट और शोर-शराबा, सूडान से लौटे कामगारों की आपबीती

WhatsApp Image 2023 04 29 at 11.41.41 AM
Special Story: Death, hunger, looting and noise on the head, the tragedy of the workers who returned from Sudan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
Special Story : सैय्यद अबू साद Special Story : कानपुर। सूडान में इन दिनों प्रवासियों की आफत आई हुई है। अपना काम, पैसा, घर, दुकान और रोजी-रोटी को छोड़कर हर कोई बस जान बचाकर भागने की फिराक में है। भारतीय सरकार ने सूूडान से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया है। इस ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से बचाकर लाए गए 27 भारतीय कानपुर पहुंचे। इनमें कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, प्रयागराज, आजमगढ़ और बलिया के निवासी सवार थे। सबने बेहद नजदीक से मौज का मंजर देखा है। वे सभी डरे हुए थे और सभी को अपने घर पहुंचने की जल्दी थी।

Special Story :

  सभी को घर पहुंचने की जल्दी ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत लाए गए इन लोगों को अपने घर भेजने के लिए दिल्ली से बस का इंतजाम किया गया था। एडीएम सिटी अतुल कुमार, सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने उनके लिए व्यवस्थाएं की। इनमें कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, प्रयागराज आजमगढ़ और बलिया के 27 लोगों को लेकर बस दिल्ली एयरपोर्ट से चली थी। कानपुर में बस पहुंचने से पहले डीएम नोएडा की कॉल पर कानपुर के अफसरों ने उन्हें सचेंडी के ढाबे में ठहराकर भोजन कराया और कुछ देर विश्राम किया। कानपुर व कानपुर देहात के लोगों को कानपुर में उतारकर घर जाने की व्यवस्था की गई और फिर बस को आगे के लिए रवाना किया गया। रोडवेज बस चालक अशोक कुमार सभी को लेकर आगे रवाना हुए। बस चालक अशोक ने बताया कि बलिया तक के लोग बस में थे। कुछ को रास्ते में छोड़ते हुए आ रहे हैं। सभी को सकुशल घर पहुंचा रहे हैं। वे सभी डरे हुए थे और सभी को घर जाने की जल्दी थी। कानपुर के डीएम विशाख जी ने बताया कि डीएम नोएडा ने सूडान से लौटे लोगों के कानपुर से होकर गुजरने की जानकारी दी थी। इसमें 27 लोग आए थे। उन्हें यहां ढाबे में रोककर भोजन-विश्राम के बाद घरों के लिए भेजा गया है। सब छीन लिया, कपड़े तक नहीं छोड़े कानपुर देहात के निवासी विमल कुमार सूडान की बात करते-करते रोने लगते हैं। वे बताते हैं कि कितनी मुश्किलों से वहां काम जमाया था। एक एक पैसा जोड़कर कानपुर वापस आकर अपना धंधा करने की योजना थी, लेकिन सब बेकार हो गया। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक से 15 अप्रैल की शाम फौजी वर्दी में दंगाई आ गए। वे घर के दरवाजे तोड़ कर अंदर घुस आए। हम लोगों की कनपटियों पर रायफल व पिस्टल की नाल गड़ा दी। हमारे मोबाइल, रुपया, घड़ी, खाना सब छीन लिया। कपड़े तक नहीं छोड़े। मेरे पास करीब 1.5 लाख सुडानी करेंसी थी, वे सब छीन लिया। जितना भी पैसा जमा किया था सब चला गया। जान बच गई वही कम है। अब यहीं रहकर मजदूरी करूंगा। सरकार ने हमें बचा लिया। Special Story: Death, hunger, looting and noise on the head, the tragedy of the workers who returned from Sudan 9 दिन कभी नहीं भूलूंगा उन्नाव के गांव विजयीखेड़ा के बिंदा प्रसाद सूडान की राजधानी खार्तूम से लौटने पर सबसे पहले वतन की माटी माथे पर रगड़ी और रो पड़े। वे अपनी कहानी बता सिहर उठते हैं। उन्होंने बताया कि मौत कान के बगल से सनसनाती हुई गुजरे तो कैसा लगता है? यह पहली बार महसूस किया। भूख, डर और बेबसी के यह 9 दिन जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा। 6 बेटियां हैं मेरी, शायद उन्हीं के नसीब से बच कर आ गया हूं। भारत की सेना और सरकार बस यही हमारे प्राणों के रखवाले बन गए। बिदा खार्तूम में भारतीय कंपनी ओमेगा स्टील के जेरनेटर आपरेटर थे। उन्होंने बताया कि तीन जून को बिटिया की बारात आनी है। मेरे पास एक लाख सूडानी पाउंड थे, बिटिया की शादी के लिए जमा किये थे। उसके लिए कुछ खरीदारी की थी, सब लूट लिया। वहां मेरी छाती पर जो रायफलें तनी थीं, वो चल जातीं तो सोनी को कौन विदा करता।’ [caption id="attachment_85560" align="aligncenter" width="800"]Special Story: Death, hunger, looting and noise on the head, the tragedy of the workers who returned from Sudan Special Story: Death, hunger, looting and noise on the head, the tragedy of the workers who returned from Sudan[/caption]   मौत सामने नजर आने लगी मलवा, फतेहपुर के अजय भी ओमेगा स्टील में हाइड्रा मशीन चलाते थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमारी फैक्ट्री के बगल में बने फौजी कैंप पर इतने बम बरसाए कि मौत सामने नजर आने लगी। वे हमारे गेस्ट हाउस में घुसे तो कुछ नहीं छोड़ा। एक एक पैसा, कपड़े, खाना सबकुछ लूट ले गए। एक व्यक्ति ने मेरी छाती पर एके-47 जैसी रायफल रख दी। मुझे अपनी आंखों के सामने मौत नजर आने लगी। मेरे पास 200 डॉलर और 15 हजार सूडानी पाउंड थे। सब उनको दे दिए, मोबाइल भी छीन लिए। भूखे रहकर, जो मिला खाकर किसी तरह अपनी सांसे बचा रखीं थीं। दो मुठ्ठी चावल एक कटोरी दाल खाई सूडान से वापस लौटे लोगों ने बताया कि गृहयुद्ध के कारण सूडान में पिछले 15 दिनों से जीवन नारकीय हो गया था। कमाई तो वहीं लूट ली गई। कुछ दिन और फंसे रहते तो भूख से मर जाते। 15 से 23 अप्रैल तक कभी दो मुट्ठी चावल तो कभी एक कटोरी दाल खाकर जीना पड़ा। वहां के लुटेरे बड़ी-बड़ी गाड़ियां, मशीनें, एसी-पंखे तक उठा ले गए। दूतावास भी एक हफ्ते तक मदद न कर पाया। जब हमारी सेना पोर्ट तक पहुंच गई, तभी हम सबमें बचने का भरोसा जागा। कोई दस दिन से शरीर पर पहने वस्त्रों में लौटा तो कोई एक छोटे से बैग में एक-दो जोड़ी कपड़ा लेकर आया और कोई तो अपना कोई भी सामान नहीं ला पाया। घर लौटे लोगों ने बताया कि उन्हें भारतीय दूतावास ने पोर्ट सूडान से नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की मदद से हमें दिल्ली लाया गया।

COVID-19 : भारत में संक्रमण के 7,171 नए मामले सामने आए

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : स्पा-सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

WhatsApp Image 2023 04 28 at 12.25.40 PM
Kanpur News: Sex racket exposed in the guise of spa-centre
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2023 06:00 PM
bookmark
Kanpur News : यूपी के कानपुर स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। पूर्व में थानेदार और एसीपी ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंची, तो उनके आदेश पर एडीसीपी ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया। स्पा संचालिका समेत 13 कॉलगर्ल व 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। सीपी बीपी जोगदंड को काफी समय से नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

Kanpur News :

  एक बिल्डिंग में 3 सेंटर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र जीटी रोड स्थित सरदार आया सिंह बिल्डिंग में तीन स्पा सेंटर चल रहे थे। सूचना मिली थी कि तीनों में मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया था कि थाना प्रभारी और एसीपी ने शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। अफसरों के इनपुट पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा तो सेक्स रैकैट का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान 7 युवक और 13 लड़कियां मौके से पकड़ी गईं। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि बिल्डिंग मालिक करमजीत सिंह की संलिप्तता से तीनों स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। शायना, लकी और सोनिया मल्होत्रा नाम की महिलाएं स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी। इसके साथ ही पकड़े गए सातों युवकों के भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। मौके से अश्लील सामग्री बरामद एडीसीपी साउथ ने बताया कि जांच के दौरान स्पा सेंटर से ढेर सारी अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है। इससे साफ हो गया कि यहां पर मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पूछताछ में सेक्स वर्करों ने भी इस बात की पुष्टि की है। पकड़े गए लोगों ने कुबूल किया है कि स्पा सेंटर में मसाज के साथ महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। Kanpur News: Sex racket exposed in the guise of spa-centre 1500 से 2000 रुपये चार्ज युवकों से एक बार में 1500 से 2000 रुपये चार्ज लिए जाते हैं। एक दिन में 10 से 20 युवक हर स्पा सेंटर में पहुंचते थे। स्पा सेंटर के संचालकों ने कॉम्प्लेक्स में पूरा अपार्टमेंट किराये पर ले रखा है। सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए मकान मालिक को 40 से 70 हजार रुपये प्रति माह तक का किराया चुकाया जा रहा था। इसके पहले 15 अक्तूबर 2022 को पुलिस ने रावतपुर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का पर्दाफाश किया था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।

Noida news: महिला को बर्बाद करने वाले बॉयफ़्रेंड का हुआ ईलाज, अदालत ने दी उम्रक़ैद की सजा

थानेदार-एसीपी की भूमिका संदिग्ध आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह से रात तक युवकों का आना-जाना लगा रहता था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। वहीं, स्पा सेंटर संचालक पुलिस से सेटिंग होने का दावा करके हमेशा विवाद पर उतारू रहते थे। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि एसीपी और थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने के बाद भी मामले की कार्रवाई क्यों नहीं की थी। उच्च अफसरों को मामले से क्यों अवगत नहीं कराया था। इस बात की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी या एसीपी ने कार्रवाई नहीं करने के साथ ही उच्च अफसरों को भी इस बात से अवगत क्यों नहीं कराया था। सैय्यद अबू साद