Friday, 24 January 2025

Karauli Baba : कम नहीं हो रहा करौली बाबा का टशन, बोले, राहुल को मिली अपने कर्मों की सजा

Karauli Baba :  कानपुर। यूपी के कानपुर में हाल ही में चर्चा में आए विवादित करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया…

Karauli Baba : कम नहीं हो रहा करौली बाबा का टशन, बोले, राहुल को मिली अपने कर्मों की सजा

Karauli Baba :  कानपुर। यूपी के कानपुर में हाल ही में चर्चा में आए विवादित करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने राहुल गांधी और अमृतपाल सिंह को लेकर हैरान करने वाली बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर करौली बाबा ने कहा कि उन्हें खुद के कर्मों की सजा मिल रही है। बाबा ने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा। बाबा ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि राहुल गांधी अनुष्ठान करने नहीं आएंगे, वो कानून का ही सहारा लेंगे।

Karauli Baba :

करौली बाबा ने ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं अगर हमसे मदद मांगी गई तो अनुष्ठान करेंगे, कामना करेंगे और हर दिन करते भी हैं। वहीं करौली बाबा ने आगे कहा कि योगी और मोदी को देखता हूं तो सोचता हूं कि मैं भी वैसा ही कर पाऊं। इसके बाद करौली बाबा ने कहा कि वो और बागेश्वर धाम सरकार एक ही जैसै हैं, लेकिन कोई आगे बढ़ गया कोई पीछे रह गया।

Karauli Baba : लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीता हैं ढोंगी बाबा करौली सरकार,अन्धभक्तों को ठग कर कमाए अरबों रुपए

दरअसल, बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बाद इन दिनों कानपुर के करौली बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी अजीबोगरीब बातों को लेकर वो चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनके समर्थकों ने नोएडा के एक डॉक्टर की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने बाबा को चैलेंज कर दिया था। वहीं इसके बाद बाबा ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने तक का दावा ठोक दिया था। उन्होंने कहा कि वो “दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं।”

UP News : यूपी के किसानों को बड़ी राहत

Related Post