Sunday, 19 May 2024

Karauli Baba : लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीता हैं ढोंगी बाबा करौली सरकार,अन्धभक्तों को ठग कर कमाए अरबों रुपए

    Karauli Baba :  कानपुर। अपने आश्रम में डॉक्टर की पिटाई मामले के बाद संतोष सिंह भदौरिया उर्फ कानपुर…

Karauli Baba : लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीता हैं ढोंगी बाबा करौली सरकार,अन्धभक्तों को ठग कर कमाए अरबों रुपए

 

 

Karauli Baba :  कानपुर। अपने आश्रम में डॉक्टर की पिटाई मामले के बाद संतोष सिंह भदौरिया उर्फ कानपुर वाले करौली बाबा लगातार सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई दावे वायरल हो रहे हैं। बाबा के आश्रम में उनकी लाइफस्टाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जाता है कि किसान नेता रहे संतोष सिंह भादौरिया ने बाबा करौली बनते ही कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली। इसी के साथ उन्होंने महंगा और स्टाइलिश रहन सहन भी मेंटेन करा हुआ है। इसी में शामिल है उनकी करोड़ों रुपये की गाड़ियां का जखीरा, जिसे बाबा खुद और उनके सुरक्षाकर्मी चलते हैं। बाबा के आश्रम में लाइन लगाकर करोड़ों रुपये की कीमत की गाड़ियां मौजूद हैं। बाबा दो नए आश्रम बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

Karauli Baba :

 

राजमहल से कम नहीं करौली बाबा का आवास
ऐसा कहा जाता है कि आश्रम के भीतर बाबा का आवास किसी राजमहल से कम नहीं है। गेट से लेकर खिड़कियां और बालकनी तक स्टील की मजबूत जालियों के भीतर हैं। मुंडेर भी घिरी हुई है, ताकि बाबा का  छत पर आगमन हो तो भी सुरक्षा के दायरे में हो। यह आवास ऐसा है जिसमें चिड़िया पर नहीं मार सकती । बाबा के आसपास ढेरों नौकर लगे रहते हैं। करौली बाबा से उनकी स्टाइलिश लाइफ स्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मैं बाकी बाबा जैसे नहीं हूं, जो चोला ओढ़कर, धोती पहन कर बैठूं। इंकम टैक्स देता हूं। डंके की चोट पर कहता हूं कि मेरे पास पैसा है, तो मैं उसी हिसाब से जीवन व्यतीत करूंगा।”

Karauli Baba: Karauli Baba lives a royal life, all the facilities present in the ashram

बाबा के पास है गाड़ियों का जखीरा
आपको बता दें कि सभी गाड़ियां सफेद रंग की हैं और के पीछे ‘करौली सरकार’ का स्टीकर लगा हुआ है। बाबा के फ्लीट में एक रेंजरोवर की डिफेंडर गाड़ी है, जिससे बाबा खुद चलते हैं। इसकी कीमत दो करोड़ रुपये के ऊपर है और उसके ऊपर मोडिफिकेशंस अलग से हैं। बाबा का परिवार आश्रम से बाहर गया हुआ था, जिनके साथ चार से पांच गाड़ियों का काफिला चलता है। इसके बाद भी अभी 12 से 13 लग्जरी गाड़ियां गैराज में खड़ी हुई हैं। इस गैराज में 30 गाड़ियां खड़े होने की जगह है। साथ में बाबा के बाउंसर और सिक्योरिटी के चलने के लिए गाड़ियां अलग से हैं, जिनमें फोर्ड इंडेवर, किया कार्निवल, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, हाल ही में बाबा बीएमडब्ल्यू के शोरूम खुद गए थे और उन्होंने यहां बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज गाड़ी देखी थी. चर्चा है कि बाबा अब ये गाड़ी भी खरीद सकते हैं।

Karauli Baba: Karauli Baba lives a royal life, all the facilities present in the ashram

खुद लगा रखीं पूजा सामग्री की फैक्ट्रियां
आपको बता दें कि बाबा एक दिन के हवन का डेढ़ लाख रुपये लेते हैं। पूजा सामग्री की फैक्ट्रियां बाबा ने खुद लगा रखी हैं, जहां पर सब सामान बनता है और उसे अपने ही रेट पर आश्रम में बेचा जाता है। कैंटीन से लेकर आइसक्रीम पार्लर तक ट्रैवल टिकट डेस्क और होटल बुकिंग के काउंटर सब आश्रम में मौजूद हैं। आश्रम में ठहरने के लिए एसी और नॉन एसी कमरे भी उपलब्ध हैं। एसी कमरे 2000 से 2500 के बीच हैं। अगर परिवार के लिए स्वीट बुक करना है, तो उसके लिए ज्यादा रुपये देने होंगे। इसके लिए आश्रम के बाहर ही बोर्ड लगा है।

दो नए आश्रम बनाने की तैयारी
बाबा दो नए आश्रम बनाने की तैयारी में हैं। इसमें एक का निर्माण पिपरगवां स्थित उनके आलीशान किले वाले आश्रम के ठीक सामने हो रहा है। यहां पूरी जमीन ऊंची चहारदीवारी से घेर ली गई और पिलर खड़े किए जा रहे हैं। दूसरा आश्रम बनाने के लिए लगभग 1.4 किलोमीटर दूर मेन रोड पर जमीन ली गई है। इसे कंटीले तारों से घेरकर गेट लगाया जा चुका है। साथ ही बाबा ने उन्नाव में भी मुंहमांगे दामों में जमीन खरीद ली है। कानपुर में अपनी ताकत और पहुंच के बल पर बड़ी-बड़ी जमीनें खरीदी हैं। लीं। इस पर बाबा बड़े गर्व से कहते हैं कि मैंने अपने पैसे से जमीनें खरीदी हैं। उनका कहना है कि आश्रम आने वाले लोगों को लाभ पहुंच रहा है, अब लोग ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, इसलिए उनके ठहरने और संकल्प साधना के लिए और जमीन की जरूरत थी। मैं किसी से यह नहीं कहता कि हाजिरी लगाओ। यहां लोग खुद आते हैं। पीड़ा से मुक्त होने के बाद मेरे शिष्य बन जाते हैं। श्री राधारमण संप्रदाय से जुड़ जाते हैं।

Karauli Baba: Karauli Baba lives a royal life, all the facilities present in the ashram
Karauli Baba: Karauli Baba lives a royal life, all the facilities present in the ashram

Dearness Allowance : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार की बड़ी सौगात

बाबा ने किए ये 5 बड़े दावे
1. भारत पाकिस्तान के रिश्ते सुलझा सकता हूं।
2. मेरे आश्रम में आने वाले में से कोरोना से कोई नहीं मरा, दावा करता हूं।
3. अतीक अहमद के शूटरों को भी ढूंढने में कर सकते हैं यूपी पुलिस की मदद. यहां आकर एक दिन करना होगा अनुष्ठान।
4. यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को रोक सकता हूं।
5. मैं भूत काल को दिमाग से मिटा देता हूं, जिससे आदमी खुद ही ठीक हो जाता है. मैंने सिद्धियां प्राप्त की हैं।

गौरतलब है कि नोएडा के एक डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबा के ‘चमत्कार’ का उसे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद आरोप है कि बाबा के बाउंसरों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। हालांकि, बाबा ने डॉक्टर के आरोपों को सिरे से निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।

Karauli Baba : कानपुर के करौली आश्रम से लापता झारखंड के शख्स की 2 महीने बाद एफआईआर,1.80 लाख ठगने के आरोप

Kanpur News : कानपुर में 200 करोड़ के हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर फ्रॉड, एक फ्लैट 4 लोगों को बेचा 

Related Post