Saturday, 19 October 2024

शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ है हमारी सरकार: सीएम योगी

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ पूरी संवेदनशाीलता…

शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ है हमारी सरकार: सीएम योगी

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ पूरी संवेदनशाीलता के साथ हमारी सरकार खड़ी है। वर्ष 2022-23 में कर्तव्य की बेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों में हमारे प्रदेश पुलिस बल के तीन बहादुर पुलिस कर्मी शामिल हैं। हमारे जांबाज पुलिस कार्मियों का यह सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। शहीद पुलिसजनों के परिवार के सदस्यों को मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में शनिवार को कही। भाषण से पहले उन्होंने परेड को सलामी दी। इस दौरान उन्हें शोक पुस्तिका सौंपी गयी। इसके बाद डीजीपी ने शोक पुस्तिका में दर्ज अमर शहीदों के नाम पढ़े। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात करके उन्‍हें व्‍यक्तिगत तौर पर भी आश्‍वस्‍त किया और उन्हें सम्मानित भी किया।

Lucknow News

आर्थिक सहायता प्रदान की गयी

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पुलिसजन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों के पालन में कोई कोताही नहीं बरतते हैं और प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए अपने प्राण तक न्‍योछावर कर देते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि एक नवंबर 2022 से 30 सितंबर 2023 के बीच कर्तव्य पालन के दौरान शहीद पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों, अन्य प्रदेश के अर्ध सैन्य बलों, भारतीय सेना में कार्यरत एवं मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले 140 शहीद कार्मिकों के आश्रितों को 38 करोड़ 96 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।

पुलिसकर्मियों को स्‍म्‍मानित करते हुए पदक दिए गए

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर विशिष्ट सेवाओं के लिए पांच अधिकारी और कार्मिकों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 125 अधिकारियों और कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान किया गया। इसके साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1154 कार्मिकों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 942 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया। पांच राजपत्रित और राजपत्रित पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा 85 और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा 408 पुलिसकर्मी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया। मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में प्रदेश पुलिस बल के बजट में दोगने से अधिक की वृद्धि की गई है।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post