Lucknow Latest News: विकास के लिए पार्षद कोटा बढ़ा,जानिए कितने करोड़ खर्च कर पाएंगे मेयर

Nigam
Lucknow Latest News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
  Lucknow Latest News:संदीप तिवारी /  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की पहली कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। शहर में वार्डों के विकास के लिए पार्षद कोटा बढ़ा दिया गया। अब हर वार्ड के विकास कार्य पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जोकि पहले 1.25 करोड़ रुपये थी। वहीं मेयर कोटे को 17 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जिससे कि लखनऊ में विकास कार्यों को गति मिल सके।

Lucknow Latest News: हवाई अड्डे पर लगेगा शुल्क

[caption id="attachment_98084" align="aligncenter" width="975"]Lucknow Latest News: Lucknow Latest News:[/caption] Lucknow Latest News:  इसके अलावा इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र में आने वाले हवाई अड्डा व हवाई पट्टियों पर शुल्क लगाने पर सहमति जताई गयी है। हेलीपैड, हवाई अड्डा व हवाई पट्टियों पर प्रति व्यक्ति सौ रुपये एवं चार्टर्ड विमान, हेलीकॉप्टर की प्रति उड़ान पर तीन हजार रुपये का चार्ज लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे का संचालन अडानी ग्रुप करता है।

Lucknow Latest News: 25 लाख बढ़ा पार्षदों का कोटा

पार्षदों का कोटा 25 लाख रुपये बढ़ने से वार्डों के विकास कार्यों को गति मिलेगी। नाली-खड़ंजा के अलावा पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क आदि के ज्यादा काम कराए जा सकेंगे। अब शहर में जरूरत के मुताबिक विकास कार्य कराए जा सकेंगे। इसी तरह नगर आयुक्त का कोटा 15 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है।

Gorakhpur News : गोरखपुर में बनेगा ‘हेरिटेज गलियारा’, सपूतों की शहादत का बनेगा साक्षी

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh News: लाभार्थियों को दिया गया 20 हजार करोड़ का लोन, सीएम योगी बोले-प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा निवेश

Upyogi
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:48 AM
bookmark
  Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और MSME मिनिस्टर राकेश सचान ने 3 लाख 41 हजार 538 लाभार्थियों में 20 हजार करोड़ का लोन दिया। बता दें कि यूपी के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जहां लाभार्थियों को चेक वितरित करके लोन दिया गया। वहीं प्रयागराज के मंदरी भगवत में गोबर बायोगैस प्लांट का लोकार्पण भी हुआ है। इसके अलावा कानपुर देहात, सहारनपुर और अलीगढ़ में पार्क बनेंगे।

भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ हुआ MOU

गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार MSME को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सुविधा और मार्केटिंग सहित उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। यही कारण है कि छोटे उद्यमों के सामने पैकेजिंग की बड़ी समस्या रहती है, जिसे दूर करने के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार का भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ MOU साइन किया गया। आज प्रमाण पत्र उन उद्यमियों को दिया गया जो कि उत्पादन के क्षेत्र में विशिष्ट काम किए हैं। अपने विशेष उत्पाद से यूपी की ख्याति को देश-विदेश तक में पहुंचाने का काम किया है। दरअसल, यह ज्योग्राफिकल इंडिकेटर टैग रीजन के क्षेत्रीय उत्पाद को दिया जाता है।

Uttar Pradesh News प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा निवेश- सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में एमएसएमई क्षेत्र मृतप्राय था। हस्तशिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों में हताशा थी। इससे प्रदेश में बेरोजगारी दर लगभग 18 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं। प्रदेश में तेजी से बढ़े निवेश, औद्योगिक विकास और परंपरागत उद्यमों को बढ़ावा देने से पैदा हुए रोजगार के अवसर इसके प्रमाण हैं।

Uttar Pradesh News 20 हजार करोड़ रुपए का बांटा गया लोन

इस दौरान योगी सरकार में MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और तमाम संभावनाओं को लपेटे MSME का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस कार्यक्रम में 20 हजार करोड़ का लोन बांटा गया, 11 उत्पादों को GI प्रमाण पत्र दिया गया। प्रयागराज में गोबर गैस प्लांट का लोकार्पण भी किया गया।सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में छोटे उद्यमियों की पैकेजिंग का बेहतर दाम मिले इसके लिए काम किया जा रहा है।

मुंबई के टॉप 10 कॉलेज, जहां एडमिशन पाना है हर छात्र का सपना

#upnews #breakingnews #yogi #modi #bjp #msme #lucknow #upgovt #उत्तरप्रदेश #प्रयागराज #कानपुर #अलीगढ़ #सहारनपुर #loan #mou #kanpur #pryagraj #hindinews
अगली खबर पढ़ें

Lucknow CM Yogi News: अब यूपी की नदियों में नहीं प्रवाहित होंगे शव

Yogi 8
Lucknow CM Yogi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:21 AM
bookmark
  Lucknow CM Yogi News: संदीप तिवारी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों की सफाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है। जो लोगों पूरी तरह से समझाने का काम करेंगे। यानी अब शव को नदियों में प्रवाहित करने की जगह भू-समाधि दी जाएगी। वहीं सरकार ने नदियों में शवों को बहाए जाने पर रोक लगाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) तथा PAC की जल पुलिस को प्रदेश की सभी नदियों में गश्त के लिए लगाया है। यह पुलिस बल नौकाओं के जरिये पूरे प्रदेश की नदियों में गश्त करेंगी। जिससे इसको रोका जा सके।

केंद्र और राज्य सरकार चला रही अभियान- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी की धार्मिक परंपराओं का सम्मान करती है। मृतकों की सम्मानजनक अंत्येष्टि के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है और लावारिस शव के मामले में भी सम्मानजनक तरीके से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाए।

शव को नदियों में प्रवाहित की जगह भू-समाधि 

किसी भी दशा में धार्मिक परंपरा के नाते शव को नदी में न बहाने दिया जाए। सीएम योगी ने कहा कि शव या मृत जानवरों के कंकाल बहाने से नदी प्रदूषित होती है। केंद्र व राज्य सरकार नदियों को साफ करने के लिए राष्ट्रीय अभियान चला रही हैं। नदियों को अविरल और निर्मल रखने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

Lucknow CM Yogi News: इनको दी गई जिम्मेदारी

बता दें कि बीते दिनों नदियों में शव प्रवाहित होने की जानकारी मिली। इसके अलावा, कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए जल प्रवाह का माध्यम अपनाते हैं। मृत जानवरों के शव भी नदियों में देखे गए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि इन गतिविधियों की निगरानी के लिए पीएसी की जल पुलिस और SDRF की टीम लगातार गश्त करें। इसके अलावा, नदियों के किनारे स्थित सभी गांवों तथा कस्बों में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा शहरों में कार्यकारी अधिकारी और नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगमों के अध्यक्षों के माध्यम से समितियां बनाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति परंपरा के नाते नदियों में शव प्रवाहित न करें।

IPS Manzil Saini : चर्चित IPS अधिकारी मंजिल सैनी जांच में घिरी, 6 साल बाद खुली फाइल

#breakingnews #yogiadityanath #up #lucknowlatestnews #modi #bjp #trending #ताज़ाखबर #लखनऊ #उत्तरप्रदेश #योगीआदित्यनाथ #upgovt #upnews #newsupdate #todaynews #uprivers #hindu #lastrites #upnagarnigam #cm #sdrf