UP News: पिछले साल फेल हो गए थे इसलिए नहीं हुई शादी, हाईस्कूल- इंटर के छात्र लगा रहे गुरुजी से गुहार

20 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:17 PM
bookmark
UP News / Lucknow News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा रही हैं। लखनऊ के एक मूल्यांकन केंन्द्र पर चेकिंग के मास्टर साहब को छात्रों के तरफ से तमाम तरह की बातें लिखी मिल रहीं हैं। यहाँ तक छात्रों ने कॉपियों के अंदर 20, 50, 100 और 500 रूपये के नोट भी रखकर भेजे हैं। इसके अलावा कॉपियों में कुछ ऐसे नोट्स मिल रहे हैं जिसमें छात्र तरह- तरह की बातें बता करके पास करने की गुहार लगा रहे हैं।

UP News

पिछले साल फेल हो गए थे इसलिए नहीं हुई शादी- छात्र

एक मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान हिंदी की उत्तर पुस्तिका में शिक्षक को एक संदेश मिला। कॉपी में लिखा था कि गुरु जी इस बार पास कर दीजिए। पिछले साल भी फेल हो गए थे। पास नहीं हुए तो शादी नहीं होगी। इसी तरह कई अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में अजब-गजब बातें लिखी मिली। जिसे देख और पढ़कर अध्यापक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

छात्र ने लिखा गुरूजी मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट

कई कॉपियों में लिखा है कि गुरू जी आपको पारिश्रमिक के हिसाब से मूल्य नहीं मिलता है। मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट है। इसे स्वीकार करें। अपनी समझ से अच्छा लिखा है। कोई चूक हो गई हो तो संभाल लीजिएगा। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों में गुरुजी के नाम कई संदेश लिखे मिल रहे हैं। कोई शादी की बात कहकर पास करने की मिन्नत कर रहा है तो कोई पढ़ाई छूट जाने के नाम पर। इसके साथ ही कॉपियों में नंदी नोट्स मिल रहे हैं।

Rajyasabha News: राहुल और अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, 23 मार्च तक स्थगित

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : बिजली विभाग के SDO ने लगाई थी ओसामा की तस्वीर, मिली ये सजा

18 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:58 AM
bookmark

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में तैनात एक उपखंड अधिकारी (SDO) को कथित तौर पर आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बनाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

UP News

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (MD) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित किशोर ने बताया कि उनकी संस्तुति पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन एम देवराज ने विभागीय एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम की सेवा समाप्त कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि एसडीओ आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बताता था।

जांच में सही पाए गए आरोप

विभागीय सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2022 के जून महीने में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज उपखंड-द्वितीय में तैनात एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगायी थी।

यह खबर चर्चा में आने के बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने शुरू की थी। निगम के एमडी अमित किशोर ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्‍तुति यूपीपीसीएल के चेयरमैन से की जिसके बाद सोमवार को रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त कर दिया गया।

कौन था ओसामा बिन लादेन

गौरतलब है कि सऊदी अरब के एक धनी परिवार में पैदा हुआ ओसामा बिन लादेन अल कायदा नामक आतंकी संगठन का प्रमुख था, जिसे करीब 54 वर्ष की उम्र में वर्ष 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी सेना ने एक अभियान में मार गिराया था। 11 सितंबर 2011 अमेरिका में वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले में अल कायदा का नाम आया था।

Noida : दादरी का वो प्रत्याशी जिसे हराने के लिए खर्च किए गए 100 करोड़

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : खुशखबरी ! यूपी के 500 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी : योगी

Ssb
Good news! 500 players of UP will get government jobs: Yogi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Mar 2023 08:31 PM
bookmark
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में खेलों का माहौल बने और खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए यूपी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने का निर्णय लिया है। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक क्लस्टर चैंपियनशिप-2022-23 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया।

Noida BJP News : महानगर अध्यक्ष की ताजपोशी को कई चेहरे तैयार !

UP News

प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एसएसबी जिस प्रकार सीमा पर अपने कार्य का निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है। एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन कराना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई पदक जीते हैं। ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों ने मेडलों की संख्या बढ़ाई है।

UP News

Noida Authority : सावधान ! अब अवैध कब्जों पर चलेगा नोएडा का बुलडोजर : सीईओ

यूपी में भी पिछले कुछ सालों में खेलों का विकास हुआ है। यहां ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है। इससे पहले मीट में भाग लेने वाली टीमों के मार्च पास्ट के बाद एसएसबी कांस्टेबल गगन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मशाल सौंपी। इसके बाद एसएसबी कॉन्स्टेबल अनूप और मंजू ने मशाल प्रज्ज्वलित किया। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।