Bharat Jodo yatra : भारत जोड़ो यात्रा नहीं रुकेगी : खुर्शीद

Download 2022 12 22T141408.201 1
Bharat Jodo Yatra: Bharat Jodo Yatra will not stop: Khurshid
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Dec 2022 07:47 PM
bookmark
 

Bharat Jodo yatra :  कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पत्र लिखे जाने के बीच यात्रा की समन्वय समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने बृहस्पतिवार को कहा कि यात्रा नहीं रोकी जाएगी।

Bharat Jodo yatra :

खुर्शीद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा "कांग्रेस अपनी यात्रा में कोविड से बचाव संबंधी तमाम सावधानियों का पालन हर हाल में करेगी लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी।" खुर्शीद से पूछा गया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा रोकने को कहा है, तो क्या यात्रा कार्यक्रम पर इसका असर पड़ेगा? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पार्टी और व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस की इस यात्रा से सरकार डर गई है इसीलिए तरह-तरह की आदेश और पत्र जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी। उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा में दाखिल हो जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Dog registration : उत्तरप्रदेश में अब पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना होगा अनिवार्य, हर जिले के नगर निगम में बनेगा सेंटर

IMG 20221222 132331
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:15 PM
bookmark
कुत्ते के काटने के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश शहरी विकास विभाग ने एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। इसके तहत विदेशी कुत्तों का पंजीकरण (Dog registration) करवाना जरुरी होगा जिन्हें लोग पालतू कुत्ते के रूप में अपने घरों में रखते हैं। इसके लिए हर एक जिले का नगर निगम विभाग अपने यहां एक पशु जन्म नियंत्रण केंद्र (animal birth control central) खोलेगा। यह निर्णय हाल ही में बढ़ते हुए कुत्ते के काटने के मामलों को देखते हुए लिया गया है। एनिमल बर्थ कण्ट्रोल डॉग रूल्स ऑफ़ 2001 के तहत Dog registration करवाने को अनिवार्य किये जाने के पीछे का एक यह कारण भी है कि रेबीज के मामलों में कमी लायी जा सके। जो भी मालिक अपने विदेशी नस्ल के कुत्तों को यहां पर टीकाकरण एक पंजीकरण हेतु लेकर आएंगे उन्हें विभाग की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। स्वदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने वाले लोगों भी यहां पहुँच कर अपने पालतू कुत्ते का Dog registration करा सकते हैं और उन्हें यहाँ टीकाकरण के लिए ला सकते हैं हालांकि निराश्रित कुत्तों को पालने वाले लोगों को पहला टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख सचिव शहरी विकास अमृत अभीजात ने यह जानकारी दी कि अक्सर लोग विदेशी नस्ल के कुत्तों को एक पालतू जानवर के तौर पर अपने घरों में पाल तो लेते हैं किन्तु वे उनका टीकाकरण नहीं कराते हैं और हाल ही में ऐसे कई केस देखे गए जिनमें विदेशी कुत्तों ने लोगों को काटा। ऐसे में उनके द्वारा किसी व्यक्ति को काटने पर रेबीज बीमारी के फैलने की ज्यादा संभावना रहती है। वर्ष 2015 में आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी किये गए आदेश के कारण Dog registration को अब अनिवार्य कर दिया गया है। टीकाकरण के बाद प्रदान किया जाने वाला प्रमाण पत्र भी लोगों की सुरक्षा को निश्चित कर सकेगा।
UP News : उत्तर प्रदेश में बच्चे की हत्या करके भागे आरोपी की सड़क हादसे में मौत
अगली खबर पढ़ें

UP News : भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के बारे में जागरुक करें: मुख्यमंत्री

CM yogi
UP News : Make people aware about wearing masks in crowded places: Chief Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:24 PM
bookmark
 

UP News :  चीन में कोरोना की नयी लहर को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिये जागरूक करने और संक्रमण के हर मामले की जीनोम अनुक्रमण कराने के निर्देश दिए।

UP News :

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदित्यनाथ ने कहा कि चीन सहित दुनिया के कई देशों में पिछले एक हफ्ते से कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। घबराने की नहीं, बल्कि सर्तकता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण के बचने के लिये कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए जाने के बारे में लोगों को जागरूक करें। जन संबोधन प्रणाली को फिर से सक्रिय करें। वायरस के नये स्वरूप पर नजर रखी जाए और संक्रमण के हर मामले में जीनोम अनुक्रमण कराया जाए। आदित्यनाथ ने कहा, "सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। चिकित्सा संस्थानों की अद्यतन आवश्यकताओं का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं। पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए। यह काम शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए।" मुख्यमंत्री ने कोविड की दैनिक जांच को बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि 'जहां बीमार-वहीं उपचार' की भावना के अनुरूप ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग लिया जाए। आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड के खिलाफ अब तक की लड़ाई में इन लोगों ने बड़ी भूमिका निभाई है। इस वर्ग को फिर से सक्रिय करें ताकि वे अपने क्षेत्रों में बीमार, कोविड लक्षण युक्त लोगों पर नजर रखें और जरूरत के अनुसार तत्काल अस्पताल/डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध कराएं। आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण से बचाव में टीके की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कोविड के नए स्वरूप के मद्देनजर 'ऐहतियाती खुराक' दिए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि लोगों को ऐहतियाती खुराक की जरूरत और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाए।