Noida Authority : नोएडा से गायब हुई फाइल पर उठ रहे हैं अनेक सवाल, डीएनडी की है फाइल

Noida
Many questions are being raised on the missing file from Noida, the file is of DND
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 11:25 PM
bookmark
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से डीएनडी फ्लाईओवर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना की फाइल का गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। इस प्रकरण से जहां प्राधिकरण के लाखों आवंटियों की फाइलों में लगे हुए अतिमहत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स यानि कागजातों की सुरक्षा व कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। वहीं यह मामला बड़े स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को भी बयां कर रहा है।

Noida Authority

सर्वविदित है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा किस तरह औने-पौने दामों पर डीएनडी को न सिर्फ जमीन आवंटित की गई, बल्कि अतिरिक्त जमीन भी दे दी गई। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व अन्य पदों पर रहे चुके कई आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद डीएनडी कंपनी में शीर्ष पदों पर काबिज हो गए। जाहिर तौर पर हमेशा से डीएनडी के लिए ढाल बनकर कार्य कर रहे ऐसे अधिकारी अपने रसूखों का इस्तेमाल करके लगातार डीएनडी की पैरवी कर रहे हैं।

Political : अडाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए खड़ा किया गया तमाशा : राहुल गांधी

ऐसे में क्या यह संभव नहीं है कि इन्हीं अधिकारियों ने अपने रसूखों के जरिए कहीं नोएडा प्राधिकरण से फाइल गायब न करवा दी हो? दरअसल, डीएनडी के घोटाले पर जब सीएजी टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने प्राधिकरण से इस मसले पर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद जब फाइल खंगाली गई तो वह नदारद मिली।

Noida Authority

प्राधिकरण कर्मचारियों के अलावा नोएडा के कई बुद्धिजीवी इस मसले पर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वास्तव में फाइल गायब हुई है तो यह गंभीर विषय है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस प्रकार फाइल गायब हो जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण के लाखों आवंटियों के दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) की सुरक्षा का क्या होगा? इसी प्रकार के अनेक दूसरे सवाल भी उठ रहे हैं। क्या है पूरा मामला यहां अवश्य पढ़ें :

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Umesh Pal Murder Case : गोली लगने के बाद शूटर असद से भिड़ गया था उमेश पाल

12 3
Umesh Pal Murder Case: Umesh Pal clashed with Asad after being shot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:54 AM
bookmark
Umesh Pal Murder Case :  विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का एक और सीसीटीवी फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है, जिसमें उमेश पाल गोली लगने के बाद भी शूटर असद से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज 44 सेकंड का है, जिसमें असद पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है। असद ने गली में ही उमेश को पकड़ लिया और उसके सिर पर गोली मारने की कोशिश की। वहीं असद के पीछे आए गुड्डू मुस्लिम ने गली में भाग रहे उमेश पाल के गनर को निशाना बनाकर बम भी फेंका था।

Umesh Pal Murder Case :

  उमेश पाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें असद और उमेश पाल के बीच हाथापाई होती दिख रही है। उमेश, असद के चंगुल से निकलकर गली में बने पहले मकान में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक उसको गोलियों से छलनी कर दिया जाता है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर एक लडक़ी भी वहां पहुंचती है और उमेश के पास जाती है लेकिन फायरिंग देखकर वह डर जाती है। [video width="640" height="352" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-16-at-4.41.13-PM.mp4"][/video] लडक़ी भागकर उमेश के घर पहुंच कर उसकी जानकारी देती है। फुटेज में असद अपनी कमर में पिस्टल खोंसते दिख रहा है और उसी वक्त गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आ रहा है। पीछे से गुड्डू मुस्लिम भी उस पर बम फेंक देता है। 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की दिनदहाड़े गोली और बम मार कर हत्या कर दी थी।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : 104 साल पुरानी ऐसी विंटेज कार जिसे मिले कई अवॉर्ड

WhatsApp Image 2023 03 16 at 11.11.57 AM 2
Lucknow News: 104 years old such a vintage car which got many awards
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:43 AM
bookmark
  Lucknow News : देश और दुनिया में विंटेज कार हमेशा से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करती हैं। पुराने दौर की कार आज भी नई तकनीकी वाली लग्जरी गाड़ियां उनके आगे फीकी पड़ जाती हैं। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने एक ऐसा काम कर दिया कि दुनिया के हर कोने में उसकी चर्चा है। उसने थर्माकोल से वर्ल्ड की सबसे लंबी कार बनाई है। 20 फिट लंबी का लुक देखकर आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि ये असली कार नहीं है। यही नहीं इस काम के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रक्रिया चल है।

Lucknow News :

  200 किलो थर्माकोल से बनी बुगाटी टाइप 41 गोरखपुर के कुशी नगर निवासी शिवम सिंह ने बताया कि 200 किलो थर्माकोल से बुगाटी टाइप 41 विंटेज मॉडल की रेप्लिका कार बनाई है। यह कार दुनिया की सबसे लम्बी (20 फिट) की है 1927 में सिर्फ 4 से 5 लॉन्च हुई थी। उसके बाद से किसी कम्पनी ने इतनी लम्बी कार नहीं बनाई है। जो हैं भी उन्हें बाद में मॉडिफाई किया गया है। शिवम ने कहा कि हमें पुरानी चीजों का शौख है इसलिए सोचा कि क्यों न इसे बनाया जाए। वैसे तो इसे फाइबर से भी तैयार की जा सकती थी लेकिन समस्या ये थी कि उसकी लागत करीब 15 से 16 लाख रुपए आती इसलिए खयाल आया कि क्यों न इसे थर्माकोल से बनाएं। वहीं दूसरी समस्या ये भी थी कि पूरे भारत में ये कार नहीं है ऐसे में हूबहू वैसी ही कार बनाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से रिसर्च शुरू किया।

Greater Noida News : जीबी नगर में 15 मई से चलेंगे सिर्फ मिक्स फ्यूल जनरेटर

शिवम ने LU के म्यूजियम में रखने के लिए बनाई ये कार शिवम सिंह कहा कि लंदन के बुगाटी म्यूजियम में सिर्फ यह कार है। लेकिन हम चाहते थे कि हमारे रेप्लिका मॉडल लखनऊ विश्वविद्यालय के म्यूजियम में भी हो। इसलिए करीब एक साल पहले इसपर रिसर्च करना शुरू किया। क्योंकि रेप्लिका का मतलब होता है कि हूबहू उसी तरह से बनाना होता है। लम्बाई, चौड़ाई के लगाकर टायर का साइज तक सेम रखना पड़ता है। मॉडल के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करना होता है। अगर ऐसा हो जाता तो इसे रेप्लिका मॉडल नहीं कहा जाता। हमने इस मॉडल के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया है इसलिए इसे लार्जेस्ट थर्माकोल ऑफ विंटेज कार का टाइटल मिला है। [caption id="attachment_74626" align="aligncenter" width="1080"]Lucknow News: 104 years old such a vintage car which got many awards Lucknow News: 104 years old such a vintage car which got many awards[/caption] 28 दिन में तैयार हुई विंटेज कार की रेप्लिका शिवम ने कहा कि इन्टरनेट पर भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद आर्टिकेट डिपार्टमेंट के दोस्तों से सहायता ली। इसके अलावा हर्सिका सिंह ने भी काफी मदद की। उसने इस कार का ब्लू प्रिंट तैयार करके दिया। फिर थर्माकोल इक्कड्डा करने में भी दिक्कतें हुईं। क्योंकि जो इसमें थर्माकोल इस्तेमाल किया गया है वो मिल नहीं पा रहा था बड़ी मुश्किल से ऑडर देकर मंगवाया। फिर धीरे धीरे काम शुरू किया तब जाकर 28 दिनों में यह पूरी तरह से तैयार हुई। शिवम ने बताया कि इसमें करीब 40 से 45 हजार रुपए की लागत आई है। वहीं 200 किलो थर्माकोल लगा है। तब जाकर 20 फीट लंबी, 7 फीट चौड़ी और 6 फीट ऊंची बुगाटी कार का शानदार मॉडल तैयार हो पाया है।

RBI Governor : “Governor Of The Year” अवार्ड से सम्मानित हुए शक्तिकांत दास

वैक्सीनेशन बॉक्स वाले थर्माकोल का हुआ इस्तेमाल शिवम ने यह भी बताया कि थर्माकोल में काम करना भी कठिन होता है। क्योंकि वो काफी नाजुक होते हैं जरा सी भी चूक हो जाए तो वो खराब हो जाता है। इसलिए इसमें वैक्सीनेशन बॉक्स में इस्तेमाल होने वाले बोर्ड के लिए फैक्ट्री में ऑडर देकर बनवाया। बता दें कि इस काम को पूरा करने के लिए सिर्फ दो वजह रही। एक तो पुरानी चीजों को लेकर जागरूक रहें वहीं दूसरी यह कि LU के म्यूजियम में रखी जा सके। जिससे कि यहां आने वाले छात्रों को जानकारी रहे कि थर्माकोल में मॉडलिंग की जा सकती है। इस शानदार काम के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन भी शिवम की खूब सराहना कर रहा है। वहीं जिन दो अवॉर्डस का इंतजार है वो मिलने के बाद इसको कलर भी किया जाएगा। जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। [caption id="attachment_74625" align="aligncenter" width="1080"]Lucknow News: 104 years old such a vintage car which got many awards Lucknow News: 104 years old such a vintage car which got many awards[/caption] संदीप तिवारी