Saturday, 21 December 2024

Noida news : शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पाया प्राधिकरण नोएडा सिटीजन फोरम के सदस्य विधायक से मिले

नोएडा/ लखनऊ । नोएडा को स्थापित हुए 45 वर्षों के बाद भी नोएडा प्राधिकरण पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने…

Noida news : शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पाया प्राधिकरण नोएडा सिटीजन फोरम के सदस्य विधायक से मिले

नोएडा/ लखनऊ । नोएडा को स्थापित हुए 45 वर्षों के बाद भी नोएडा प्राधिकरण पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने में सफल नहीं रहा है। सामाजिक संगठन नोएडा सिटीजन फोरम ने इस संबंध में नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मुलाकात कर ठोस कार्यवाही की मांग की।

   नोएडा सिटीजन फोरम के अध्यक्ष पी.एस. जैन तथा सैक्रेटरी जनरल प्रशांत त्यागी ने बताया कि नोएडा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा आज तक नहीं की गयी है। प्राधिकरण के पास पर्याप्त फंड व साधन होने के बावजूद नोएडावासियों को शुद्ध पेयजल के अधिकार से दूर रखा जा रहा है।

     शुद्ध पेय जल की आपूर्ति न होने के कारण लाखों घरों एवं संस्थानों में आरओ के प्रयोग से 70 से 90 प्रतिशत तक पानी बर्बाद हो जाता है। वहीं गंगाजल में रैनीवेल के पानी को मिक्स करने से गंगाजल भी दूषित हो जाता है। उन्होंने इस संबंध में नोएडा के विधायक पंकज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि नोएडा में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

Related Post