UP News : बोले अखिलेश यादव, 'हमारा भगवान पीडीए है'

UP News : बोले अखिलेश यादव, 'हमारा भगवान पीडीए है'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:18 PM
bookmark

UP News / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीम ​अखिलेश यादव और बसपा की मायावती के बीच रहे द्वंद्ध युद्ध के बीच अब अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधाना है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों की विरोधी है। अखिलेश ने कहा कि, लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। हमारा भगवान पीडीए है-पिछड़े, दलित और अल्पसंख्याक (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक)।''

UP News in hindi

मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाने का मतलब देश से बीजेपी को हटाना है। 80 हराओ, बीजेपी हटाओ और समाजवादी लोग इसी नारे पर काम कर रहे हैं। केवल पीडीए ही एनडीए से मुकाबला करेगा। इंडिया गठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा उनकी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ गठबंधन के साथ खड़ी है और देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि, 'जहां तक गठबंधन की बात है तो समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ गठबंधन में खड़ी है। हमें बहुत जल्द पता चल जाएगा कि किसे कहां से लड़ना चाहिए। एक बात तो साफ है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि पूरा देश यही चाहता है।" भारतीय जनता पार्टी को हटाएं। आप 'विकसित भारत' का नारा देकर, हर गांव में वाहन पहुंचाकर और राज्यों के बजट में कटौती करके विकसित भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते।'

गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो केस में न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए सपा प्रमुख ने कहा, "हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है लेकिन हमें अदालत पर भरोसा है। हमें भरोसा है कि जिन लोगों पर सरकार ने झूठा आरोप लगाया है उन्हें न्याय मिलेगा।"

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को सजा में छूट देने के गुजरात सरकार के आदेश को सोमवार को रद्द कर दिया।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

19 copy
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:37 AM
bookmark

UP News : भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए एक खुशखबरी आई है। खबर यह है कि पूरा उत्तर प्रदेश इसी साल वर्ष 2024 में मलेरिया बुखार की बीमारी से मुक्त हो जाएगा। साल-2024 के बाद उत्तर प्रदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को न तो मलेरिया बुखार चढ़ेगा और न ही मलेरिया के कारण किसी की मौत होगी।

UP News in hindi

मच्छर से फैलता है मलेरिया रोग

आपको पता ही है कि मलेरिया रोग मच्छर के काटने से फैलता है। पूरे भारत में मलेरिया रोग को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण की निदेशक डॉ. तनु जैन हैं। डॉ. तनु जैन ने बताया कि इसी साल यानि वर्ष-2024 में उत्तर प्रदेश सहित देश के 21 राज्य मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त हो जाएंगे। ऐसे उपाय किए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक को इस वर्ष के बाद मलेरिया बुखार की समस्या से न जूझना पड़े। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मलेरिया रोग को शून्य पर लाने का अभियान पूरी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। वर्ष-2027 तक पूरे भारत को मलेरिया से मुक्त करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

दो राज्य हुए मुक्त

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश को मलेरिया से मुक्त करने से पहले देश के दो राज्य मलेरिया से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डॉ. तनु जैन ने बताया कि भारत के पुडुचेरी तथा लक्षद्वीप राज्यों को उत्तर प्रदेश से पहले ही मलेरिया रोग से मुक्त किया जा चुका है। इन दोनों ही राज्यों में बीते एक साल से मलेरिया रोग का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब उत्तर प्रदेश सहित देश के 21 राज्यों को इसी साल-2024 में तथा पूरे भारत को वर्ष-2027 तक मलेरिया से मुक्त करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

इन राज्यों पर है जोर

भारत के जिन राज्यों को मलेरिया मुक्त करने पर जोर दिया जा रहा है। उनमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गोवा, केरल, सिक्कम, चंडीगढ, दमन और दीव, दादर नगर हवेली, हरियाणा, मणिपुर, पंजाब, राजस्थन, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, लददाख, पांडुचेरी और लक्षद्वीप शामिल है।

नोएडा में दबंगों ने रोडरेज में डिलीवरी ब्वॉय को धुना

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लखनऊ में सब्जियों के ताजा रेट,सस्ता हुआ टमाटर तो किसानों की बढ़ी चिंता

यूपी में सब्जियों के दाम के दाम स्थिर नजर आ रहे हैं । कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा था

Tomatoo
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2024 03:56 PM
bookmark
Lucknow News : यूपी में सब्जियों के दाम के दाम स्थिर नजर आ रहे हैं । कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा था। वहीं मंगलवार को लखनऊ में टमाटर 20 से 25 रुपये किलो बिकता नजर आया। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि ठंड के दिनों में लोगों की रसोई में टमाटर जायका बढ़ाने का काम करता है। यही वजह है कि लोग इसे अपने रसोई से दूर नहीं रख पाते हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसके दाम ने सबकी चिंता जरूर बढ़ाई थी। लेकिन अब लखनऊ के दुबग्गा इलाके में स्थित सब्जी मंडी में टमाटर सामान्य रूप से बिक रहा है।

टमाटर के और गिर सकते हैं दाम

Lucknow News

लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मण्डी उपाध्यक्ष और टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव ने कहा कि मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में दाम और भी कम हो सकते हैं। यही हाल रहा तो किसानों की लागत भी नहीं निकलेगी। लाला का कहना है कि वैसे ही किसानों की हालत खराब है बावजूद इसके हर सीजन में सब्जियों के दाम में होने वाली इस गिरावट से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि अन्य सब्जियां अभी ठीक रेट में बिक रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में अगर टमाटर के दाम और गिरेंगे तो ऐसे में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मंडी में सब्जियों के ये हैं दाम

लखनऊ में सब्जियों के ताजा रेट इस प्रकार हैं : आलू- 10 रुपये किलो, प्याज- 15 रुपये किलो, परवल- 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 30 रुपये किलो, तरोई- 70 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 10 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 60 रुपये किलो, पालक- 10 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो , बन्द गोभी - 10 रुपये प्रति पीस, लौकी- 50 रुपये किलो, कद्दू- 10 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, मटर - 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 30 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नीबू- 50 रुपये किलो, धनिया- 30 रुपये किलो के रेट पर बिक रही है। Lucknow News

उत्तर प्रदेश में 7 IPS अफसरों के तबादले, हटाए गए मेरठ के ADG राजीव सभरवाल

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।