Sunday, 19 May 2024

उत्तर प्रदेश में 7 IPS अफसरों के तबादले, हटाए गए मेरठ के ADG राजीव सभरवाल

UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि…

उत्तर प्रदेश में 7 IPS अफसरों के तबादले, हटाए गए मेरठ के ADG राजीव सभरवाल

UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी में तैनात सात वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मेरठ के एडीजी राजीव सभरवाल को मेरठ से हटाकर मुरादाबाद भेज दिया गया है। वरिष्ठ IPS अफसरों के इन तबादलों को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

UP IPS Transfer

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से सोमवार की देर शाम सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादलों का आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ डॉ. केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. बीआर अंबेडकर अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है।

इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ध्रुवकांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन बनाया गया है। इसके अलावा अपर पुसि महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर सुजीत पांडेय को पर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात महानिदेशक अशेाक कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ बनाया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर बनाया गया है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नोएडा पुलिस का शिंकजा, 15 वाहन सीज, 123 का चालान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post