Site icon चेतना मंच

Mahoba : चचेरे भाइयों के बीच मारपीट, छह महिलाओं समेत 17 घायल

Mahoba

Fight between cousins, 17 including six women injured

महोबा (उप्र)। महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव में चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें छह महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए।

Mahoba

Noida News : गौतमबुद्ध नगर जनपद में 11 मई को होंगे नगर निकाय चुनाव

एक दूसरे पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला

श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों किशोरी लाल और लखनलाल के परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में किशोरी लाल के अलावा उसके पक्ष की पांच महिलाओं सहित 11 व्यक्ति घायल हुए, जबकि लखनलाल के पक्ष की एक महिला सहित छह लोग घायल हुए हैं। गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Mahoba

Kanpur News: शताब्दी ट्रेन मे खराब खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, यात्रियों का हंगामा

साल 1981 से चल रहा है छह एकड़ जमीन का विवाद

उन्होंने बताया कि किशोरीलाल और लखनलाल दोनों चचेरे भाई हैं। इनके बीच छह एकड़ कृषि भूमि को लेकर 1981 से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन पर अधिकारियों ने लखनलाल को जमीन दिला दी और आम सहमति से खेत में खड़ी फसल का बंटवारा भी करा दिया था, लेकिन रविवार को खेत में बिखरे अनाज को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version