Monday, 13 May 2024

Kanpur News: शताब्दी ट्रेन मे खराब खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, यात्रियों का हंगामा

  Kanpur News:  नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस मे खराब नाश्ते को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जम…

Kanpur News: शताब्दी ट्रेन मे खराब खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, यात्रियों का हंगामा

 

Kanpur News:  नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस मे खराब नाश्ते को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया। रविवार को दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में समोसा व सेंडविच खाने से एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जबकि अन्य यात्रियों ने ट्रेन में खराब नाश्ता देने का आरोप लगाया और ट्वीट कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी।समोसे और सैंडविच से दुर्गंध आने की ऑनलाइन शिकायत भी की।दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में खराब नाश्ता दिए जाने को लेकर कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया।

समोसा व सेंडविच खाने से यात्री की बिगड़ी तबीयत 

कोच में बैठे दंपत्ति रोशन सोनी और अंजली सोनी ने बताया क‌ि इतना पैसा खर्च करके भी हम लोगों को इस तरह का नाश्ता दिया जा रहा है। इससे अच्छा है क‌ि खाने-पीने की व्यवस्‍था ही खत्म कर दी जाए। सैंडविच में ऐसी गन्ध आ रही थी, जैसे काफी दिन का रखा हुआ दिया गया हो।

ट्वीट कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों से की शिकायत 

नई दिल्ली से कानपुर जा रही गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी के कोच नंबर सी-9 में रविवार सुबह यात्रियों को नाश्ते में सैंडविच व समोसा आदि दिया गया। इटावा से आ रहे यात्री हाफिज मोहम्मद चिश्ती की समोसा व सेंडविच खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उन्हे उल्टियां होने लगी। अन्य यात्रियों ने भी सैंडविच वा समोसे मे दुर्गंध की शिकायत की। उन्होंने पैंट्रीकार के मैनेजर के आलावा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई ।कुछ यात्रियों ने नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और ट्वीट कर आईआरसीटीसी अधिकारियों से भी शिकायत की।

हाफिज मौहम्मद चिश्ती के अनुसार नाश्ता करने के बाद उनको उल्टियां आने लगी। आई आरसीटीसी लखनऊ के चीफ सुपरवाइजर अभिषेक कुमार का कहना है की खराब नाश्ते की शिकायत मिली है । जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur Breaking : कानपुर में 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग

Related Post