Meerut News: बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन करने के आरोप में CBI ने एक घर में छापा मारा है। इसके पहले मामले में एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इंटरपोल के माध्यम से तुर्की के अंकारा से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
Meerut News
मिली जानकारी के अनुसार थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी मोहम्मद निसार उर्फ निसार सैफी के घर छापा मारा गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी कथित रूप से व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करके बच्चों के यौन शोषण के अश्लील फोटो, वीडियो आदि जुटाकर, मंगाकर, ब्राउज करके या डाउनलोड करके इनके आदान-प्रदान में शामिल था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी का मोबाइल बंद था। मेरठ पुलिस भी आरोपी के विषय में जानकारी करने में लगी है।
सीबीआई दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र मीणा की ओर से आईटी एक्ट के तहत 31 जनवरी को यह मुकदमा दर्ज कराया था। सूत्रों की सूचना मिली थी कि लिसाड़ीगेट जाकिर कॉलोनी डी-ब्लॉक गली- 13 मकान नंबर 2302 निवासी निसार उर्फ निसार सैफी ने बाल यौन शोषण की सामग्री का प्रकाशन और प्रसारण किया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर इसका प्रसार किया है।
ये भी आरोप है कि इस तरह की सामग्री को इंटरनेट से डाउनलोड करने, देखने, सर्च करने और प्रमोशन करने समेत कथित तौर पर मैसेज और डिजिटल इमेज बनाने को व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा था। आरोप है, निशार का कृत्य प्रथम दृष्टया आईटी अधिनियम 2000 के तहत दंडनीय अपराध है।
Noida: विद्युत निगम में चल रहा बड़ा खेल: पहले चोरी, फिर छापा, उसके बाद अवैध वसूली
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।