Monday, 6 May 2024

Noida: विद्युत निगम में चल रहा बड़ा खेल: पहले चोरी, फिर छापा, उसके बाद अवैध वसूली

Noida News: विद्युत निगम को घाटे से उबारने के लिए जहां एक ओर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं निगम के…

Noida: विद्युत निगम में चल रहा बड़ा खेल: पहले चोरी, फिर छापा, उसके बाद अवैध वसूली

Noida News: विद्युत निगम को घाटे से उबारने के लिए जहां एक ओर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं निगम के बड़े अफसर समय-समय पर रणनीति एवं खाका तैयार करते रहते हैं। वही नोएडा में विद्युत निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। पहले चोरी, उसके बाद छापेमारी की कार्यवाही फिर शुरू होती है उपभोक्ताओं से अवैध वसूली।

Noida News

बता दें कि डिवीजन-3 में आने वाले गांव में इन दिनों जेई की मिलीभगत के चलते जमकर विद्युत चोरी हो रही है और मजे की बात है कि जब छापेमारी की कार्रवाई निगम द्वारा होती है। उसके बाद किसानों से विद्युत बिल कम कराने के एवज में मोटी रकम की वसूली होती है।

सूत्र बताते हैं कि बादौली गांव में अभी कई किसानों से विद्युत बिल कम कराने के नाम पर निगम के अधिकारियों ने जमकर वसूली की है। इस बात की शिकायत अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से करने का मन बना रहे हैं जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता मनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जबकि अधिकारियों के बिना अवैध वसूली नहीं होती है।

सूत्र बताते हैं कि अभी हाल ही में बादौली गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर निगम के अधिकारियों एवं विजिलेंस में तैनात जेई द्वारा छापा मारा जिसमें कई लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए और उनके ऊपर पेनाल्टी भी लगाई गई उसके बाद फिर शुरू हुआ लेनदेन का खेल लाखों के विद्युत बिल को कम करने के एवज में निगम के अधिकारी इन दिनों बड़ा खेल कर रहे हैं।

बताते हैं कि अभी हाल ही में सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में भी मल्टी लाइन डालने के नाम पर कई लाख रुपए की अवैध वसूली की गई थी। जब इस मामले की शिकायत थाने तक पहुंची तो विद्युत निगम के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और बाद में इसे किसी तरह रफा-दफा किया गया। लेकिन यदि विद्युत निगम के आला अफसर समय रहते बिजली चोरी के खेल को नहीं रोका तो किसी भी दिन बड़ा मामला बन सकता है वैसे भी नोएडा में विद्युत विभाग के अधिकारी समय समय पर अपना खेल करते रहते हैं इसी को लेकर कई बार कई अधिशासी अभियंताओं को बर्खास्ती तक की कार्रवाई झेलनी पड़ी है उसके बाद भी निगम के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव में पहले निगम में तैनात संविदाकर्मी एवं जेई की सफर बिजली चोरी होती है उसके बाद यही अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई करते हैं और फिर विद्युत बिल को कम कराने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली किसानों एवं अन्य लोगों से की जाती है।

यह खेल सबसे अधिक डिवीजन-3 में हो रहा है अब देखना यह है कि अवैध वसूली पर विद्युत निगम के आला अफसर रोक लगा पाते हैं या नहीं या तो समय बताएगा।

Noida: गर्लफ्रेंड ने तोड़ा इंजीनियर का दिल, 20वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post