Friday, 19 April 2024

Meerut News : तीन दिवसीय मेरठ साहित्यिक महाकुंभ आरंभ

  Meerut News : मेरठ (उप्र),  मेरठ में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ में साहित्य जगत की…

<span style=Meerut News : तीन दिवसीय मेरठ साहित्यिक महाकुंभ आरंभ"/>

 

Meerut News : मेरठ (उप्र),  मेरठ में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ में साहित्य जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया और विचार साझा किए। क्रांतिधरा साहित्य अकादमी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहयोग से बृहस्पति भवन में इस महाकुंभ के छठे संस्करण का आयोजन किया है। जापान की साहित्यकार डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा को समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा साहित्य जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने इसमें भाग लिया।

Meerut News :

तीन दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन के दूसरे सत्र में ‘हिन्दी की वैश्विक स्थिति’ विषय पर परिचर्चा हुई। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय ने इस मौके पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ दीपक का भी काम करता है और समाज को नई राह दिखाता है।

Constitution Day of India– संविधान दिवस पर जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

Related Post