UP News: मीना कौशिक। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने और मेरठ को इसकी राजधानी बनाने की मांग रख दी है। मेरठ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट अधिवेशन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ बालियान ने कहा, उत्तर प्रदेश की 8 करोड़ आबादी है पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाकर मेरठ को उसकी राजधानी बनाना चाहिए तब उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा और समृद्ध प्रदेश होगा।
बसपा सुप्रीमो ने 2011 में केंद्र को भेजा था प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे चार राज्य बनाने का
बसपा सुप्रीमो ने 2012 में उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांट कर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कर राज्य बनाने की बात की थी…बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2012 में उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटकर छोटे-छोटे राज्य बनाने का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार के पास भेजा था, लेकिन इस प्रस्ताव पर कुछ नहीं हो सका है। अब केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग रख कर मुद्दा फिर से गरमा दिया है।
UP News:
पहले भी बंट चुका है उत्तर प्रदेश
उल्लेखनीय है उत्तर प्रदेश का बँटवारा पहले भी हो चुका है जिसे आज उत्तराखंड कहा जाता है वह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। उत्तर प्रदेश का एक बँटवारा 9 नवंबर 2000 को किया जा चुका है जिसके बाद भारत का 27वां राज्य उत्तराखण्ड बना था. इस राज्य में अब 13 ज़िले हैं.।
अब फिर से उत्तर प्रदेश को पश्चिम उत्तर प्रदेश के रूप में बांटने का मुद्दा गरमाया..
जब भी चुनाव नजदीक आते हैं तब इस तरह के मुद्दे जल्दी ही सुर्खियां बन जाया करते हैं । जैसा कि लोकसभा चुनाव से पहले अब पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का मुद्दा गरमा गया है।
प्रसिद्ध क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की शरण स्थली वाले गाँव में चला बाबा का बुलडोज़र
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।