Site icon चेतना मंच

Noida News : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विधिवत रूप से संभाली नोएडा पुलिस की कमान

Noida News

Police Commissioner Laxmi Singh duly took charge of Noida Police

Noida News : नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर (CP) लक्ष्मी सिंह ने अपना कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात नोएडा के चर्चित पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को हटाकर उनके स्थान पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस कमिश्नर बनाने का आदेश जारी किया था। आज यानि 30 नवम्बर को उन्होंने अपना पद भार संभाल लिया है।

Advertising
Ads by Digiday

Karnataka News: प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार कुंबले का निधन

Noida News :

हाल ही में लक्ष्मी सिंह लखनऊ परिक्षेत्र की आईजी थीं। आईजी बनने से पहले वह बनारस, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में बतौर एसपी और एसएसपी सेवाएं दे चुकी हैं। लक्ष्मी सिंह देश की उन आईपीएस अधिकारियों में रही हैं, जिन्होंने माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाकर कई बार वाहवाही बटोरी है। नोएडा में उनकी तैनाती को आसान नहीं माना जा रहा है। यहां उन्हें कई मोर्चों पर अपनी काबिलियत साबित करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ख़ासतौर से इस क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर सक्रिय स्क्रैप माफ़िया व भूमाफिया को नेस्तनाबूद करने की बड़ी चुनौती उनके सामने तुरंत नज़र आ रही है।

National News : बीएस-4 वाहन घोटाला : ईडी ने पूर्व तेदेपा विधायक की करोड़ों की संपत्ति जब्त की

पीएम, सीएम कर चुके हैं सम्मानित :

आईपीएस लक्ष्मी सिंह विभिन्न जिलों में तैनात रहने के दौरान कई इनामी डकैत और दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर भी करा चुकी हैं। दरअसल, IPS लक्ष्मी सिंह एसटीएफ में भी बतौर डीआईजी तैनात रहीं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करके एक सख़्त पुलिस अफ़सर की छवि बनाने में कामयाब रही। पुलिस महकमे में कंप्यूटराइजेशन के सराहनीय योगदान के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरस्कृत किया था। बेहतरीन पुलिसिंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

लक्ष्मी सिंह ने की है इंजीनियरिंग :

वर्ष 2000 बैच की महिला आईपीएस टॉपर लक्ष्मी सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्‍त्र में एमए की डिग्री हासिल करने के बाद पुलिस की खाकी वर्दी पहनी। ईमानदारी और हिम्मत से अपनी ड्यूटी करती हैं। पुलिस महकमे में अपने कॅरियर में लक्ष्‍मी सिंह 2014 में बतौर डीआईजी आगरा रहीं और बड़े-बड़े क्रिमिनल को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके बाद फर्रुखाबाद, बुलंदशहर समेत कई जिलों में पुलिस कप्‍तान की जिम्‍मेदारी संभाल चुकी हैं। जिन जिलों में भी लक्ष्‍मी सिंह की पोस्टिंग रही, वहां इन्‍होंने लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version