Thursday, 26 December 2024

Noida News : सेल्टोस कार ने वैगनआर कार में मारी टक्कर, 1 की मौत

Noida News : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के…

Noida News : सेल्टोस कार ने वैगनआर कार में मारी टक्कर, 1 की मौत

Noida News : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गए। हरीनगर दिल्ली (Harinagar Delhi) निवासी प्रदयुत पुत्र सुभाष सिंह अपनी वैगन आर कार से जा रहे थे।

आगाहपुर पेट्रोल पंप (Petrol pump) के पास पीछे से तेज गति में आ रही किया सेल्टोस कार (Seltos Car) के चालक ने उनकी वैगनआर कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और प्रदयुत घायल हो गए। हादसे के बाद कार का चालक फरार हो गया। गंभीर स्थिति में प्रदयुत को प्रयाग अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Noida News

थाना जारचा क्षेत्र के नगला चमरू गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त सोनू पुत्र कुंवर पाल निवासी ककोड़ बुलंदशहर के रूप में हुई। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि सोनू मंदबुद्धि था और रात्रि के समय परिजनों को बिना बताए घर से निकल आया था। रात्रि में सडक़ पर घूमते समय पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

वहीं थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम अनोना शिकारपुर जिला बुलंदशहर निवासी बुद्धसेन अपनी कार से जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुद्ध सेन गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में मृतक के भाई दिसंबर सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : पिटबुल कुत्ता को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

Related Post