Thursday, 14 November 2024

अब ऑनलाइन होगा होटल, लॉज, मैरिज होम का रजिस्ट्रेशन, पोर्टल शुरू

अब ऑनलाइन हो सकेंगे होटल, लॉज, मैरिज होम के रजिस्ट्रेशन, जिला प्रशासन शुरू करेगा पोर्टल

अब ऑनलाइन होगा होटल, लॉज, मैरिज होम का रजिस्ट्रेशन, पोर्टल शुरू

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चल रहे होटल, लॉज, मैरिज होम, ओयो होटल्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने पोर्टल तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस पोर्टल के तैयार होने के बाद जनसेवा केन्द्र या ख़ुद ऑनलाइन माध्यम से होटल, मैरिज होम, आदि का पंजीकरण हो सकेगा।

अब ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीकरण

बुलंदशहर में अब होटल, मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल, लॉज आदि के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी। एक पोर्टल जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है। कम्प्यूटर के माध्यम से लोग अपना पंजीकरण कर पाएंगे। दरअसल यह इसलिए क्योंकि ज़िले में संचालित कई ओयो, अन्य प्रकार के होटलों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है। अभी तक पंजीकरण के लिए ऑफ़लाइन आवेदन देना होता था जिसके बाद जाँच के लिए संबंधित तहसील में भेजा जाता था लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पोर्टल तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण के लिए आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन डाल सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन इसे स्वीकृत कर तहसील प्रशासन को जाँच के लिए भेज दिया जाएगा। तहसील की ओर से जाँच के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट लगायी जाएगी। रिपोर्ट लगने के एक सप्ताह के अंदर होटल की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण पत्र भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो सकेगा। होटलों के पंजीकरण और प्रक्रिया में आसानी के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा रहा है।

Uttar Pradesh News

अनैतिक गतिविधियों पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में संचालित कई होटलों का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में कई बार होटलों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत लेकर लोग पहुँचते हैं। उत्तर प्रदेश  प्रशासन के अधिकारी होटलों को सील करने की कार्रवाई भी करते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद पंजीकरण में आसानी होगी।Uttar Pradesh News

रवि काना गैंग : एक ही रात में 376 से लेकर गैंगस्टर एक्ट तक की पूरी कहानी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post