Site icon चेतना मंच

दीवाली को लेकर शुरू हुआ अनोखा अभियान, बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

Saharanpur News

Saharanpur News

Saharanpur News :  दीवाली पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अनोखा अभियान शुरू हुआ है। नगर निगम सहारनपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘शुभ दीवाली-स्वच्छ दीवाली’ के लिए अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने नगर निगम परिसर में हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कर शपथ व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। महानगर के दस स्थानों पर हस्ताक्षर वॉल रखी जा रही है ताकि लोग उस पर हस्ताक्षर कर स्वच्छ दीवाली-शुभ दीवाली की शपथ ले सकें।

Saharanpur News in hindi

दीपों का महापर्व दीपावली स्वच्छता और शुभता के साथ मनाने के लिए नगर निगम द्वारा नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर लोगों से हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कराने का अभियान शुरु किया गया है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नगर निगम में रखी गयी हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। राजेश यादव ने कहा कि दीपावली का पर्व समृद्धि व खुशियों का त्यौहार है, और खुशियां तभी मिल सकती है जब हम त्यौहारों को स्वच्छता के साथ मनाएं। भारतीय संस्कृति में भी मान्यता है कि स्वच्छ घर और स्वच्छ स्थान पर ही माता लक्ष्मी निवास करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों, अपने आसपास क्षेत्र और गली मौहल्लें को साफ सुथरा रखते हुए दीपावली पर्व मनाएं।

शपथ लेने के लिए हस्ताक्षर वॉल पर शपथ लिखी गयी है- ‘‘मैं न गंदगी करुंगा, न दूसरों को गंदगी करने दूंगा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा। मैं स्वच्छ भारत मिशन में अपने योगदान के रुप में अपने घर, दुकान व प्रतिष्ठान के कचरे को दो कूड़ेदानों में, गीले कचरे को हरे रंग में और सूखे कचरे को नीले रंग में अलग करने की प्रतिज्ञा करता हूं। मुझे स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान के लिए हस्ताक्षर करने पर गर्व है। मैं पर्यावरण-अनुकूल स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने, एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहने और स्वच्छ व हरित दीवाली मनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशानुसार महानगर के दस स्थानों पर शपथ व हस्ताक्षर वॉल रखे जा रहे हैं ताकि लोग उन पर हस्ताक्षर कर स्वच्छ दीवाली की शपथ लें और शुभ दीवाली मनाएं। निगम में वॉल पर हस्ताक्षर करने वालों में उक्त अधिकारियों के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, जेई अनूप सिंह, सफाई निरीक्षक सुधाकर, अमित तोमर, सोम कुमार, राजबीर, आशीष, प्रकाशचंद, राजेश, महेश राणा आदि शामिल रहे।

नोएडा दिल्ली में नवंबर माह में ही क्यों बढ़ता है वायु प्रदूषण ? ये हैं बड़े कारण

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version