Thursday, 26 December 2024

SDM Jyoti Maurya : क्या जातिसूचक अपमान ने छीना एसडीएम का पद?

By : Anuradha Audichya, 5 July, Bareilly उत्तर प्रदेश से आ रही बड़ी खबर के अनुसार पिछले कई दिनों से…

SDM Jyoti Maurya : क्या जातिसूचक अपमान ने छीना एसडीएम का पद?

By : Anuradha Audichya, 5 July, Bareilly

उत्तर प्रदेश से आ रही बड़ी खबर के अनुसार पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई SDM Jyoti Maurya पर सरकार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके पद से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबर तेज़ी से वायरल हो रही है। क्या है खबर की पूरी सच्चाई? आइये जानते हैं..

SDM Jyoti Maurya

दरअसल इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पेज पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति को कुछ जातिसूचक शब्द बोलते हुए उसे अपमानित कर रही है। इसी वीडियो को आधार बनाते हुए यह खबर भी सामने आ रही है कि ज्योति मौर्या के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है और उन्हें बरेली SDM के पद से हटा दिया गया है। लेकिन आपको बता दें कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई कदम अभी तक नहीं उठाया गया है और न ही उनके खिलाफ किसी तरह की जाँच कमेटी गठित की गयी है। ऐसे में यह खबर एक कोरी अफवाह मात्र साबित होती है।

क्या वाकई में जा सकती है SDM Jyoti Maurya की नौकरी?

आपको बता दें कि Bareilly के SDM पद पर तैनात ज्योति ने वर्ष 2015 में PCS की परीक्षा पास की थी और एक PCS अधिकारी को सेवा से बर्खास्त करने का अधिकार राज्य सरकार के साथ साथ कोर्ट के पास भी होता है। बशर्ते वह अधिकारी किसी जांच मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाये या किसी अन्य गंभीर मामले का दोषी हो अथवा किसी दुष्कर्म के मामले में लिप्त रहा हो। फिलहाल ज्योति मौर्या का मामला इनमें से किसी भी क्षेत्र में आता नहीं दिखायी दे रहा है।

 

वर्ष 2015 के बाद बदल गया सबकुछ

ज्योति मौर्या के बारे में बात की जाए तो वर्ष 2015 उनके और उनके पूरे परिवार के लिए काफी बेहतर साबित हुआ था और इसकी वजह एक नहीं बल्कि दो-दो खुशियों का एक साथ आना थी। इसी वर्ष ज्योति ने PCS की परीक्षा पास की और उन्हें 16वीँ रैंक मिली जिसे आप काफी अच्छी रैंक कह सकते हैं। इसके साथ ही ज्योति और उनके पति आलोक मौर्या को दो जुड़वाँ बेटियां भी इसी साल प्राप्त हुईं।

लेकिन जॉइनिंग के कुछ समय बाद से ही SDM Jyoti Maurya और उनके परिवार के लिए चीजें बिल्कुल अलग हों गयीं। कारण यह था कि ज्योति मौर्या होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे के सम्पर्क में आयीं और उनकी प्रेम कहानी शुरू हो गयी। ज्योति के पति आलोक ने बताया कि उन्हें कई बार शक हुआ और इसी के चलते वे एक बार ज्योति का पीछा करते हुए लखनऊ भी आये। यहाँ उन्होंने ज्योति को उनके तथाकथित प्रेमी मनीष दुबे के साथ होटल में देखा।

मनीष दुबे के परिवार को भी तोड़ने का आरोप

Ghaziabad में होमगार्ड कमांडेट के पद पर मौजूद मनीष दुबे और SDM Jyoti Maurya के ज़ब चैट्स लीक हुए तब मनीष दुबे की पत्नी ने भी इस संबंध पर आपत्ति दर्ज की। आलोक मौर्या ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति और उनका प्रेमी मनीष मिल कर उनकी हत्या कर देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट भी लिखाई है।

भीम आर्मी भी उतरी आलोक मौर्या के सपोर्ट में

वायरल हो रहे वीडियो को सच मानते हुए भीम आर्मी का कहना है कि एक PCS अधिकारी के द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किसी का अपमान करना वे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगें और सरकार को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करनी चाहिये। हालांकि ज्योति मौर्या ने इस वीडियो को फेक बताया है क्योंकि वीडियो में दिख रही महिला का चेहरा ब्लर है।

घटना के बाद से ही कई पतियों के द्वारा परीक्षा की तैयारी कर रही महिलाओं को घर बुलाने जैसी बात भी सामने आयी है। इस पर आपकी क्या राय रहेगी? क्या आप किसी एक महिला के बर्ताव के चलते सभी को एकसमान समझना उचित मानते हैं? अपने विचार हमसे जरुर साझा करें।

PCS Jyoti Maurya: औरत पे ही उंगली क्यों उठाते हैं लोग ?

#jyotimaurya #pcsofficer #uttarpradesh #chetnamanch #bigbreaking #upnews

Related Post