Sunday, 12 May 2024

PCS Jyoti Maurya: औरत पे ही उंगली क्यों उठाते हैं लोग ?

PCS Jyoti Maurya: जब से ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक का मामला मीडिया में आया है तब से ही…

PCS Jyoti Maurya: औरत पे ही उंगली क्यों उठाते हैं लोग ?

PCS Jyoti Maurya: जब से ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक का मामला मीडिया में आया है तब से ही सोशल मीडिया पर हर तरफ से ज्योति मौर्या पर एहसानफरामोश होने के आरोप लगाये जा रहे हैं, उनकी निजी जिंदगी की बखिया उधेड़ी जा रही है , फिल्मों के उदाहरण दिये जा रहे हैं ,कुल मिला कर सोशल मीडिया में ज्योति मौर्या को स्वार्थी,बेरहम और खराब पत्नी बताया जा रहा है । दरअसल हमारे समाज की ये आदत होती जा रही है कि बिना पूरी तस्वीर देखे ही सोशल मीडिया ट्रायल करके किसी को भी इतना ट्रोल कर दिया जाता है कि दोषी साबित होने से पहले ही एक इंसान की इज्जत और आत्मसम्मान मटियामेट हो जाता है और अजीब बात ये है कि खुले आम ट्रोल करने वालो पर कोई रोक टोक और लगाम लगाने वाला ठोस प्रावधान भी नहीं है । आप भी शायद सारे मामले में ज्योति मौर्या को ही गलत ठहरा रहे होंगे !

पर आपने क्या कभी ये सोचा है ?  

इस महिला ने पति को छोड़ दिया, क्या पता इसके पास वैलिड रीज़न हों।

हम कैसे कह सकते हैं कि पति ने इसको पढ़ाया..? दिमाग इसका था, मेहनत इसकी थी, रही बात मौका देने की तो पति कौन होता है मौका देने वाला..?
क्या ये भी अहसान की बात मानी जाए..? हां अगर पति ने पैसे खर्च किये तो इस महिला को जरूर उसको एलिमनी देनी चाहिए।

मर्दों की एक दिक्कत होती है, की अगर पत्नी या बेटी को पढ़ने दिया तो, इस बात को उस पर किया गया एक बड़ा एहसान समझते हैं, कि हमने ये मौका दिया तो अब ये हमारी हर बात मानने को बाध्य है।

गज़ब की घटिया मानसिकता है

दुनिया को दिखाने के लिए बहन, बेटी, पत्नी, बहुओं को पढ़ाओ, आत्म निर्भर बनाओ, फिर उनकी जिंदगी को अपनी जायदाद या मिल्कियत समझो! ऐसे शर्त लगाओगे तो कोई भी बाप अपने बेटों को भी नहीं पढ़ायेगा, क्योंकि वहां भी मां बाप को जूते खूब मारे जाते हैं। वहां किसी ने नहीं कहा कि फलाने ने माँ बाप को छोड़ दिया ।

इसलिए पत्नी/गर्लफ्रैंड को
खूब पढ़ाओ,
उसको तरक्की करने दो,
उसको आर्थिक रूप से मजबूत बनाओ,
उसके व्यक्तित्व के विकास में मदद करो,
उसकी सफलता में साधक बनो, बाधक नहीं,
वो भी बिना किसी लालच और उम्मीद के की कुछ बनकर ये मेरा भला कर देगी।

फिर जो जाना चाहता या चाहती है तो उसको जाने दो, शायद आपके लिये कोई और बेहतर इंसान इंतज़ार कर रहा होगा ।

PCS Jyoti Maurya:  अब आपको बताते है ज्योति मौर्या की पूरी खबर ,आप ही तय कीजिये  ,क्या हर बार औरत पर ही उंगली उठाना सही है ?

Bareilly में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या पर उनके पति आलोक मौर्या ने उनकी हत्या की साज़िश करने का आरोप लगाया है, आलोक मौर्या  का कहना है कि उनकी पत्नी उनकी हत्या की साज़िश कर रही है इस साज़िश में उनका एक दोस्त भी शामिल था।  मगर ज्योति मौर्या ने इन सभी आरोपों को नकारा है आलोक मौर्या  ने दावा किया है कि उन्होंने पत्नी को पढ़ा लिखा कर PCS अधिकारी बनाया है।  SDM ज्योति मौर्या के पति उत्तरप्रदेश के राज्य पंचायत विभाग में कर्मचारी है
आलोक मॉर्या और jyoti Maurya की शादी 2010 में हुई थी। ज्योति  वाराणसी  की रहने वाली है।  इन्हें 2015 में जुड़वा बच्चे भी हुए हैं।

media से बात चीत में आलोक ने बताया कि ज्योति आगे पढ़ना चाहती थी इसलिए वो उन्हें लेकर प्रयागराज चले आए। उनका ये भी दावा है कि पैसों की तंगी होने के बावजूद उन्होंने ज्योति की पढ़ाई में कोई भी कमी नहीं की। आलोक के मुताबिक़ ज्योति के PCS बनने के बाद ही वो परिवार से पीछा छुड़ाना चाहती थी।

साथ ही आलोक ने अपनी पत्नी पर रिश्वत  लेने और अपने पद का ग़लत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है एक diary भी उन्होंने पेश की है और अब इसकी शिकायत आलोक ने home guard मुख्यालय में की है। अपने ही एक अधिकारी मित्र के साथ ज्योति के अवैध संबंध भी है ऐसा आलोक ने मीडिया को बताया है

PCS Jyoti Maurya:  इसके बाद ज्योति मॉर्य ने भी पलटवार करते हुए अपने पति पर ये आरोप लगाया है कि  शादी के वक़्त उन्होंने झूठ बोल कर शादी की थी,  कि वो  ग्राम पंचायत अधिकारी हैं जबकि वो ग्राम पंचायत में मामूली सफाई कर्मचारी थे jyoti Maurya का ये भी कहना है कि जब उन्हें आलोक की असलियत का पता चला तब ही वो उन्हें डाइवोर्स देना चाहती थीं लेकिन किसी वजह  से वो पीछे हट गई और साथ ही ज्योति ने आलोक पर दहेज लेने का भी आरोप लगाया है।

ज्योति का कहना है कि 2016 में जब वो SDM बनी उसके बाद आलोक और उनसे घर वालों ने उनसे पैसों की डिमांड शुरू कर दी और लगातार ये लोग  50 लाख रुपये और एक मकान की डिमांड कर रहे थे जिस से तंग आ कर ज्योति ने तलाक़ की अर्ज़ी डाल दी, साथ ही ज्योति का ये भी आरोप है कि पति आलोक ने उनका WhatsApp chat hack कर लिया था और वो उसे सार्वजनिक कर देने की धमकी भी रहे थे।

PCS Jyoti Maurya ने ये भी आरोप है कि उनकी सारी चैट धोखे से आलोक ने अपने फोन में ले ली और viral कर दी ,इसके बाद ही उन्होने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक और उनके घर के 4 सदस्यों के ख़िलाफ़ IT act में मुक़दमा दर्ज करवा दिया।  उत्तरप्रदेश के कुछ ज़िलो में SDM अधिकारी रहने के बाद अब ज्योति बरेली के एक शुगर मिल में GM पद पर तैनात है ,इन दोनों का झगड़ा अब फ़ैमिली कोर्ट में है

हिना खान { लेखिका, youtuber और पत्रकार हैं,लेख में व्यक्त किए विचार उनके निजी विचार हैं}

Noida News : जन्मदिन की पार्टी में महिलाओं की चोरी-छिपे बना रहे थे वीडियो, आगे हुआ हैरान करने देने वाला काम

Related Post