Sex Racket: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बीती रात एक होटल पर की गई छापेमारी में सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। यहां पर अनेक सफेद पोश भी धंधे वाली महिलाओं के ग्राहक बने पाए गए हैं।
Sex Racket
लखनऊ के चारबाग स्थित माया होटल पर मंगलवार देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के शक में छापेमारी कर सात युवतियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मैनेजर शामिल है।
एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार ने बताया कि चारबाग की रेवडी गली में माया होटल है। जिसमें सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। मंगलवार रात नाका पुलिस के साथ महिला थाना हजरतगंज की टीम ने होटल पर दबिश दी। मौके से मैनेजर आनन्द तिवारी को पकड़ा गया।
कमरों की तलाशी लेने पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। एसीपी ने बताया कि बृजेश शुक्ला, नन्द कुमार दुबे, शरीफुल कमर और विकास तिवारी को पकड़ा गया। होटल से सात युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पता चला है कि यहां पर कुछ सफेदपोश भी आते हैं और होटल में सेक्स के धंधे में शामिल महिलाओं और युवतियों के ग्राहक हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कौन कौन से नेता यहां पर आते हैं और उनका इस इस धंधे से क्या कनेक्शन है।
Section 144: धारा-144 है लागू, भूलकर भी न करना यह गलती
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से भी जुड़े हैं कुख्यात माफिया सरगना अतीक के तार
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।