Site icon चेतना मंच

Unnav Breaking: अभी कई ज्योति मौर्य है। सिपाही बनते ही पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी

Unnav Breaking

Unnav Breaking

अबू साद, 21 जुलाई 2023, उन्नाव 

Unnav Breaking: उन्नाव हिन्दी समाचार, यूपी न्यूज़:  यूपी के उन्नाव जिले में एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है। पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया। ब्याज पर 50 हजार रुपये लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई। नौकरी मिलते ही सिपाही पत्नी ने दूसरी सगाई कर ली और तलाक के लिए वाद दायर कर दिया।

दरअसल, जिस पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नौकरी के लायक बनाया अब वही पत्नी पुलिस विभाग में सिपाही होने के बाद उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। बाराबंकी जिले में तैनात सिपाही ने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में पेपर दाखिल करने के साथ दूसरे से सगाई भी कर ली है। पीड़ित ने सीओ के साथ मुख्यमंत्री को भी प्रार्थनापत्र भेजा है।

Unnav Breaking

सिपाही बनते ही बदला व्यवहार

अचलगंज थानाक्षेत्र के कोकारीकला गांव निवासी विजयपाल ने सीओ मायाराय को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी साल 2010 में माखी थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई तो मेहनत मजदूरी कर जुटाए गए रुपयों से पत्नी को पढ़ाया। विजय पाल ने बताया कि शादी होने के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई। घर में सभी को लगा कि नौकरी लग जाएगी तो दिन अच्छे हो जाएंगे। इसके लिए विजय पाल के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए और कोचिंग सहित अन्य खर्चें उठाए।

Unnav Breaking

साल 2016 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर बाराबंकी में तैनाती हो गई। आरोप है कि सिपाही बनने के बाद उसका व्यवहार ससुराल के प्रति खराब हो गया। उसने धमकी दी कि “दूर रहो, पुलिस विभाग में हूं, फर्जी मुकदमें में फंसाकर अंदर करा दूंगी।” उसके बाद से वह जब भी घर आती सिर्फ विवाद करती। फिर आना ही बंद कर दिया। साल 2019 में सीधे कोर्ट से तलाक के सम्मन घर आए तो पता चला कि उसने वाद दायर कर दिया है।

Unnav Breaking

बिना तलाक दिये की दूसरी सगाई

अब विजय पाल को बाराबंकी थाना में तैनात महिला सिपाही से पता चला कि पत्नी ने बिना तलाक लिए ही एक दूसरे युवक से सगाई कर ली है। जल्द ही दोनों ने शादी की बात कही है। पीड़ित पति ने शादी रुकवाने के साथ पत्नी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग की है। अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारीकला गांव निवासी विजय पाल गुरुवार को एसपी से मिला और अपनी आपबीती बताई। एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। सीओ ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है। अब बिना तलाक दिए सगाई करने की बात सामने आई है। सगाई उसने किसके साथ की, उसकी तैनाती कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

#unnaonews #unnaocity #sipahiwife #divorceapplication #secondengagement #sdmmaurya #counnao #dmunnao #spunnao

 

अगली खबर

Kanpur Breaking: स्पाइडरमैन बन कर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा तीसरी का छात्र,गिरते ही तड़पने लगा ,देखें विडियो

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Exit mobile version