Site icon चेतना मंच

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News:  उत्तर प्रदेश के छात्र बोर्ड परिक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त भी हो गई है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए है। यूपी बोर्ड के नतीजे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब जारी होगा।

Uttar Pradesh News

आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि साल 2023 में उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 25 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी UPMSP ने रिजल्ट की कोई डेट जारी नहीं की है।

Uttar Pradesh News

कब पूरी हुई मूल्यांकन प्रक्रिया?

बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती के कारण 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं छोड़ दिया था। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक हुई। दोनों कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन के लिए 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए थे और मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी कर दी गई।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगर आप उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते है तो UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें। अब स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कहां मिलेगी मार्कशीट?

बता दें कि परिक्षा के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी भी छात्र के मार्कशीट में कुछ गलती है जैसे उसका नाम,जन्म तिथि या अभिभावक के नाम, तो वह बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर उसे सही करा सकते है। Uttar Pradesh News

शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर की लाखों की ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version