Wednesday, 19 February 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, गाइडलाइन जारी

UP Bord Exam 2025 : देश के प्रमुख राज्य परीक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी…

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, गाइडलाइन जारी

UP Bord Exam 2025 : देश के प्रमुख राज्य परीक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से किया जाएगा। परीक्षा के संबंध में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत यह निर्णय लिया गया है कि इस बार परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। एग्जाम का आयोजन यूपीएमएसपी की ओर से जारी दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा। परीक्षा की तिथि आने के बाद यूपी बोर्ड के छात्रों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक

छात्रों और उनके अभिभावकों का बोर्ड परीक्षा को लेकर उहापोह खत्म हुआ। अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम का आयोजन 24 फरवरी से किया जाएगा। यह परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। शिक्षा परिषद ने बोर्ड एग्जाम के लिए डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसका पालन परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से एग्जाम के समय पर करना होगा। वहीं प्रश्न पत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी।

परीक्षार्थी के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे

पहले की तरह अब छात्रों को जूते मोजे को उतारने को लेकर हो रही परेशानी से निजात मिल गया है। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के जूते-मोजे नहीं उतरवाएं जाएंगे। छात्रों में इसे लेकर भी काफी उहापोह की स्थिति रहती थी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और यूपी बोर्ड के सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी हो इसकी पुख्ता व्यवस्था बोर्ड की ओर से की गई है। जिसके तहत यूपी बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं यूपीएमएसपी की ओर से शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए अन्य भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं। छात्र की मदद के लिए बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।

परीक्षा के दिन छात्र ये जरूर ले जाएं

परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा। इसके जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जाएगा, वर्ना उन्हे प्रवेश ही नहीं दिया जाएगा। अभी हॉल टिकट नहीं जारी किया गया है। छात्रों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त होगा, जिसे छात्र अपने स्कूलों में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा में नकल विरोधी कानून लागू

परीक्षा में किसी प्रकार की चीटिंग वगैरा को रोकने के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल विरोधी कानून को लागू किया गया है। ऐसे में यह निहायत ही जरूरी है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर जाएं। अगर ये चीजें किसी भी परीक्षार्थी के पास से बरामद होता है, तो उसे तत्काल परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा और उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस बात का परीक्षार्थियों को सख्त ध्यान रखना होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अचानक नहीं चलेगा बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post