Saturday, 19 October 2024

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अबतक 4 की मौत, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप…

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अबतक 4 की मौत, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप मच गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई, जबकि 27 लोग घायल हो चुके है। यह हादसा इतना दर्दनाक है कि मृतकों की संख्या मे इजाफा हो सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची चुकी है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास जारी है। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है। जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है। इस घटना की जानकारी देते हुए एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ। दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं। वहीं पटरियां भी उखड़ गई। लोग बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकला।

यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

वहीं हादसे के बाद गई ट्रेन के रूट्स बदले गए हैं। जो यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, उनकी आगे की यात्रा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर दी है। इसी ट्रेन से पैसेंजर अपने गंतव्य तक जाएंगे। मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाएगी।

इन ट्रेनों के भी रूट बदले

ट्रेन नंबर 12598 मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस UP News

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post