Site icon चेतना मंच

नोएडा ही नहीं यूपी के इन 5 एयरपोर्ट से मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरवरी 2024 में उड़ान भरने का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा और इसके बाद जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विधिवत उदघाटन कर दिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। यानि कि यूपी का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीक के एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट ले सकेगा।

UP News in hindi

हाईवे निर्माण की बात हो या एक्सप्रेसवे निर्माण में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरे यूपी से कनेक्ट किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट को ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहा जाता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा यूपी में एक और एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, वह है अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट। अयोध्या एयरपोर्ट भी जल्दी ही शुरू हो जा रहा है। यहां पर बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख के आसपास इसे शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अब आपको बताते हैं कि यूपी में कहां कहां पर एयरपोर्ट हैं और कहां कहां एयरपोर्ट के निर्माण का काम चल रहा है। सबसे पहले अपने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ही बात करते हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस एयरपोर्ट के सुर्खियों में रहने की एक खास वजह तो यही ही है कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। दूसरे यह दिल्ली के निकट बन रहा है और जल्द ही यह दिल्ली और और देश के अन्य भागों से भी कनेक्ट हो जाएगा। नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक भारतीय रेल को लाने की तैयारी भी चल रही है। नोएडा एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इसे बनाने के लिए 40.0919 हेक्टेयर जमीन तय की गई है, जहां 5 रनवे बनाए जाने की प्‍लानिंग है।

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यूपी में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा। जिसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाएगा। राम मंदिर के बनने के बाद अयोध्‍या लोगों के बीच काफी फेमस होने वाला है। ऐसे में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विदेशी पर्यटक सीधे अयोध्‍या विजिट कर सकते हैं। उन्‍हें आगरा या नोएडा एयरपोर्ट पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुशीनगर एयरपोर्ट

साल 2024 तक कुशीनगर में भी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। पहले अगस्‍त तक इसके पूरा होने की योजना थी, लेकिन रूस की कंपनी के कारण इसका निर्माण रुक गया है। बताया जा रहा है कि यहां फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से यहां अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू नहीं सकी हैं।

लखनऊ और वाराणसी

यूपी की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में पहले से दो एयरपोर्ट है। लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से आप इंटरनेशनल फ्लाइट ले सकते हैं। तीन एयरपोर्ट लाइन में हैं। इस तरह से उत्‍तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्‍य है, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।

आपको बता दें कि भारत में अब तक तेलंगाना, असम, हैदराबाद, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल ही ऐसे राज्‍य हैं, जहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा है, लेकिन अब उत्‍तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।

दुनिया का सबसे बड़ा आफिस अब इंडिया में, पीएम मोदी ने किया उदघाटन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version