Sunday, 29 December 2024

लखनऊ में लंच करते समय बेसुध होकर जमीन पर गिरी महिला, ऑफिस में हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल लखनऊ के HDFC बैंक…

लखनऊ में लंच करते समय बेसुध होकर जमीन पर गिरी महिला, ऑफिस में हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल लखनऊ के HDFC बैंक में उस समय हडकंप मच गया जब एक महिला कर्मचारी लंच करते-करते अचानक जमीन पर गिर पड़ी। महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। लखनऊ का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

लंच करते हुए अचानक बेहोश हुई महिला

मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान 45 वर्षीय सदफ फातिमा के रूप में हुई है, जो मंगलवार को एचडीएफसी बैंक की गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में दोपहर के समय लंच करने के लिए कुर्सी पर बैठी थी। इस दौरान वो अचानक जमीन पर गिर पड़ी। जब महिला को अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने तुरंत ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डॉक्टरों की ओर से अंदेशा जताया गया है कि महिला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

अखिलेश ने साधा निशाना

लखनऊ की इस घटना को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, “ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं। इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा। ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है. ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं। किसी भी देश की असली तरक्की का पैमाना सेवा या उत्पाद के आंकड़े का बढ़ना नहीं होता बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है।” अखिलेश ने कहा, “भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं। ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी। इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए।”

वर्क प्रेशर बनी मौत की वजह

बता दें कि हाल ही में पुणे में 26 वर्षीय एक महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई थी। उसने इसी साल मार्च महीने में ही ईवाई कंपनी ज्वाइन की थी और जुलाई में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने दावा किया है कि वर्क प्रेशर की वजह से उसकी मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री की ओर से कंपनी से इस मामले में जानकारी मांगी गई है। UP News

पिटबुल और कोबरा के बीच छिड़ी जंग, वायरल वीडियो में देखें मासूम की जान किसने बचाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post