UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस युवक का नाम सुरेंद्र सिंह है, जिसने अपनी जान देने से पहले एक छह मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने दर्द और परेशानियों का जिक्र किया है।
लड़का होना बहुत बड़ा गुनाह
सुरेंद्र ने वीडियो में कहा कि “लड़का होना बहुत बड़ा गुनाह है, क्योंकि आपकी कोई नहीं सुनता। न कानून, न पुलिस।” उसने अपने जीवन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह जीना नहीं चाहता, लेकिन मरने की हिम्मत भी उसके अंदर नहीं है। यह वीडियो उसके रिश्तेदार को भेजा गया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंहबोले बहनोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सूअर पालन का काम करते थे। उन्होंने 25 जनवरी को अपने भारे के पास बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में सुरेंद्र ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई थी और तब उसे लगा था कि उसकी जिंदगी सही हो जाएगी। लेकिन, उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था जिससे वह काफी परेशान हो गया था।
पत्नी ने मानसिक रूप से किया प्रताड़ित
सुरेंद्र ने कहा कि, उसकी पत्नी की मां ने उसे बताया था कि उनकी बेटी 15 दिन ससुराल में और 15 दिन मायके में रहेगी। यह स्थिति उसके लिए और भी कठिन हो गई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ कई मुकदमे कराए और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। सुरेंद्र ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे धमकी दी थी कि वह 15-20 लाख रुपये देकर इस मामले का हल निकाल ले। वीडियो में सुरेंद्र ने अपने माता-पिता के प्रति अपने प्यार का भी जिक्र किया और सरकार से गुजारिश की कि उसके माता-पिता को कोई परेशान न करे। उसने अंत में कहा कि उसके शव का पोस्टमॉर्टम न कराया जाए।
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र की पत्नी, सास और मुंहबोले बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। UP Hindi News
Big Breaking : UP के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से पुलिस ने उठाया
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।