UP News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अपनी सूची में 7 उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है, जबकि बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जा सकती हैं।
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य को मिल सकती है सीट
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की आधिकारिक उम्मीदवार सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। जिसमें पहले ही साफ हो गया है कि मीरापुर सीट बीजेपी ने रालोद के लिए छोड़ दी है। हता दें कि बीजेपी उम्मीदवारों की इस संभावित लिस्ट में पूर्व बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का भी नाम चर्चा में है। UP News
7 सीटों पर उतारेगी ये उम्मीदवार
यूपी की 9 सीटों में बीजेपी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें गाजियाबाद सीट से संदीप शर्मा या मयंक गोयल का नाम आगे चल रहा है। वहीं कुंदरकी सीट से शेफाली सिंह और रामवीर सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद और अवधेश द्विवेदी, खैर सीट पर सुरेन्द्र वाल्मीकि, भोला दिवाकर और प्रोफेसर संजीव, करहल सीट से संघमित्रा मौर्य, अनुजेश प्रताप यादव और संजीव यादव, सीसामऊ से नीतू सिंह और नीरज चतुर्वेदी, फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल और दीपक पटेल का नाम आगे है।
‘बंटेंगे तो कटेंगे’, विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में लगे सीएम योगी के पोस्टर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।