Site icon चेतना मंच

बीजेपी की यूपी राज्यसभा की लिस्ट तैयार, इन नामों पर किया गया विचार

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव में सात उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई है। इस बार बीजेपी के पास राज्यसभा की सात बीजेपीके खाते में है। इन सात सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है। इस पैनल ने बीजेपी के तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव के साथ-साथ कुमार विश्वास के नाम पर भी चर्चा की है। साथ ही बीजेपी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी राज्‍यसभा भेज सकती है।

UP News

सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नाम को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी ने सात सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है। जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा भेजने के लिए उनका नाम भी शामिल है। जबकि चर्चा यह है कि कुमार विश्वास और अर्पणा यादव का भी नाम पैनल में रखा गया है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

8वीं सीट पर भी लड़ सकती है बीजेपी

दरअसल उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है। जिसमें से सात सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी। माना जा रहा है कि 7 सीट बीजेपी की और दो सीट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है। वहीं तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है, लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है। यानी कि बीजेपी अपना आठवां उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है।

सीएम आवास पर हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी के आवास पर हुई इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। जल्द ही यह सभी 35 नाम केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे, जिसमें से 7 नाम पर बीजेपी का आलाकमान अपनी सहमति देगा।

इन नामों पर चर्चा तेज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में 9 सदस्य बीजेपी के हैं। हालांकि विधानसभा में विधायकों की संख्‍या को देखते हुए बीजेपी के 7 सदस्‍य ही राज्‍यसभा पहुंच सकते हैं। ऐसे में कई नामों की चर्चा तेज हो गई है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, दुष्‍यंत गौतम, कुमार विश्‍वास, अपर्णा यादव और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी शामिल हैं।

जेपी नड्डा का भी कार्यकाल समाप्‍त हो रहा

अगर बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की बात करें तो वह अभी हिमाचल प्रदेश से राज्‍यसभा सदस्‍य हैं। उनका कार्यकाल भी समाप्‍त होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर राज्‍यसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जेपी नड्डा को यूपी से राज्‍यसभा सदस्‍य बनाया जा सकता है। UP News

MP: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, अब तक 6 की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version