Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : CM योगी ने अपने ही सांसद पर जड़ा कब्जे का आरोप, सांसद की फजीहत

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ही पार्टी भाजपा के एक सांसद पर अवैध कब्जे का आरोप जड़ा है। खुद CM योगी के द्वारा आरोप लगाने के कारण भाजपा सांसद की खूब फजीहत हो रही है। जिस सांसद पर CM योगी ने आरोप जड़ा है उस सांसद का नाम रवि किशन है। रवि किशन CM योगी के अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद है। भाजपा के उत्तर प्रदेश में सांसद रवि किशन पर CM योगी द्वारा ली गई चुटकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

UP News

इशारे में लगाया मकान कब्जाने का आरोप

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला तथा संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर में थे। गोरखपुर में एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) की भरी सभा में चुटकी ली। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि रामगढ़ताल (Ramgarhtal) के ठीक किनारे ही रविकिशन जी ने एक मकान हथिया लिया है। दरअसल मुख्यमंत्री गोरखपुर की गोरखपुर में सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में बता रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले लोग रामगढ़ताल घूमने आने में डरते थे, लेकिन अब रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग और सेल्फी प्वाइंट का सेंटर बना हुआ है।

सीएम योगी ने कहा, “आज रामगढ़ताल फिल्म शूटिंग का और सेल्फी का बेहतरीन प्वाइंट बना हुआ है। लोग परिवार के साथ वहां घूमने के लिए जाते हैं। पहले रामगढ़ताल का नाम लेने पर लोग डरते थे। जब गोरखपुर में कोई वीआईपी आता था और सर्किट हाउस में ठहराना होता था तो हम वहां व्यवस्था करते थे कि पीएसी है या नहीं और आज रामगढ़ताल के ही ठीक किनारे रविकिशन जी ने एक मकान हथिया लिया है।”

इस दौरान सांसद रविकिशन ने मंच पर ही खड़े होकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि नहीं महाराज हमने पैसा दिया है। इस पर सीएम योगी ने आगे कहा, “पैसा दिया उन्होंने… पैसों से खरीदा। बहुत सुंदर मकान बनाया है। आप में से कितने लोग गए हैं, उनके घर में। कुछ खिलाया वहां क्या। अगली बार भोजन के लिए बुलाएंगे आपको। इसलिए वहां आप फिल्म शूटिंग में भी भाग लीजिए और वहां उनके यहां भोजन भी खाइए।”

मिली बड़ी सौगात

बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को गोरखपुर को 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद रवि किशन, मेयर मंगलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इसमें राप्ती तट पर हार्बर्ट बांध, माधोपुर तटबंध को फोरलेन बना कर सोनौली मार्ग से जोड़ा जाएगा। सीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन, गोरखपुर न्यूज लेटर का विमोचन और 34 सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पहले भी ले चुके हैं चुटकी

बता दें कि पहले भी कई बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सांसद रवि किशन की कई बार चुटकी ले चुके हैं. एक बार उन्होंने दुकानदार से बात करते हुए पूछा था कि मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था नहीं. इस दौरान सीएम योगी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. जिसके बाद खुद रवि किशन ने खड़े होकर सफाई दी थी. उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं.

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने रवि किशन की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अगर ये अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग ना करें, फटे कपड़े पहनकर या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो हीरो कैसे लगेंगे. इतना कहते ही खुद सीएम योगी खिलखिलाकर हंसने लगे. इसके बाद खुद रवि किशन भी हंसते हुए मंच पर ही हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे।

NDA के 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version