Site icon चेतना मंच

UP के इस गांव में आज मनेगी दीपावली, टनल के भीतर है यूपी का लाल

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के एक गांव में आज दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इस गांव में आज दीपावली का पर्व मनाने के पीछे एक खास वजह है। खास वजह यह है कि इस गांव का लाल उत्तराकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसा हुआ है। पूरा गांव इस युवक की वापसी की राह देख रहा है। जैसे ही युवक गांव में पहुंचेगा, वैसे ही इस गांव में आतिशबाजी से उसका स्वागत किया जाएगा। युवक के परिजन भी सुबह से टीवी पर नजर गड़ाए बैठे हैं कि कब टनल से मजदूरब बाहर आएंगे।

UP News in hindi

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के घरवासपुर गांव का रहने वाला अखिलेश उन ​41 मजदूरों में शामिल है, जो उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे हुए हैं। अखिलेश को दीवाली पर्व पर अपने घर पहुंचना था लेकिन काम की वजह से वह दीवाली मनाने के लिए अपने घर नहीं पहुंच सका। इसी बीच जब परिजनों को यह पता चला कि अखिलेश 40 अन्य मजदूरों के साथ सुरंग में फंस गया है तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी।

दीपावली के दिन से ही अखिलेश के परिजन और पूरा परिवार अखिलेश समेत सभी श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए भगवान से लगातार प्रार्थना कर रहे थे। मिर्जापुर जनपद के गांव घरवासपुर निवासी अखिलेश उत्तरकाशी में नवयुवा कंट्रक्शन कंपनी में पिछले तीन साल से सुपरवाइजरी का काम कर रहे है। जिस वक्त निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूटा, वो भी उसके अंदर था।

हेल्पलाइन नंबर पर ले रहे थे जानकारी

टनल में फंसे मिर्जापुर के इस लाल अखिलेश की मां अंजू देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के जो चेहरे पिछले 17 दिन से मुरझाए हुए थे, उन पर आज खुशी की मुस्कान नजर आ रही है। अखिलेश की मां अंजू देवी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि घर वाले हर दो घंटे में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अखिलेश की हाल-खबर ले रहे थे। वहां से उन्हें अखिलेश के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन बेहद परेशान थे। मगर अब उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी है।

UP News – गर्भवती है अखिलेश की पत्नी

टनल में फंसे अखिलेश की पत्नी गर्भवती हैं। उसे सदमा न लगे इसलिए हादसे की खबर उसे नहीं बताई गई थी।अखिलेश की पत्नी को इस पूरे घटनाक्रम में आज बताया गया। अखिलेश की मां अंजू देवी कहती हैं कि बेटे से आज फोन पर बात हुई है। उसने बताया कि आज बाहर निकलेंगे। मेरा लाल सही सलामत आएगा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। आज सुबह से टीवी के सामने बैठे हैं। घर के सब लोग जुटे हैं। हम सब बहुत खुश हैं। UP News

Uttarkashi Tunnel Rescue : कुछ ही देर में बाहर आ जाएंगे टनल में फंसे मजदूर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version