Saturday, 4 May 2024

Uttarkashi Tunnel Rescue : कुछ ही देर में बाहर आ जाएंगे टनल में फंसे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर…

Uttarkashi Tunnel Rescue : कुछ ही देर में बाहर आ जाएंगे टनल में फंसे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकालने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। एनडीआरएफ की टीम सुरंग में डाले गए पाइप के अंदर रैंप बनाने के लिए घुस चुकी है। रैंप के बनते ही अंदर फंसे मजूदरों को एक एक करके बाहर निकाला जाएगा। तीन से चार फेस के अंदर संभलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। सुरंग के अंदर मजदूरों के लिए बैड लगाए गए हैं तथा मेडिकल टीम के साथ सभी दवाईयां व मेडिकल उपकरण मौजूद हैं।

Uttarkashi Tunnel Rescue

रेस्क्यू आपरेशन की निगरानी के लिए खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं। मजदूरों के स्वागत के लिए फूल मालाएं मंगाई गई हैं। रेस्क्यू टीम में अधिकारियों का कहना है कि रैंप बनते ही सुरक्षित तरीके से मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

इस आपरेशन के लिए डॉक्टर, एंबुलेंस और गंभीर मजदूरों को हॉयर सेंटर पहुंचाने के लिए हैलीकाप्टर भी मौके पर मौजूद है। संभावना जताई जा रही है कि अब से कुछ ही घंटों में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मजदूरों के सुरंग से सुरक्षित बाहर आने का इंतजार पूरा देश कर रहा है।

वहीं सुरंग के बाहर मौजूद ग्रामीण बाबा बौख नाग जी से मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है…

होटलों को रेटिंग देना पड़ गया भारी, ठगों ने लिया दिया लाखों का चूना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post