Site icon चेतना मंच

UP News : EO को खुदकुशी के लिए उकसाना पड़ा भारी, अब भुगतनी पड़ेगी ये सजा

UP News

UP News

UP News : बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक कोर्ट ने सोमवार को मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (EO) मणि मंजरी राय को आत्महत्या के लिए उकसाने के तकरीबन पौने तीन साल पुराने मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित दो आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 7-7 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

UP News

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अपर जिला न्‍यायाधीश अरुण कुमार की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सोमवार को कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश पांडे व उसके निजी ड्राइवर चंदन वर्मा को दोषी ठहराते हुए सात-सात साल कठोर कारावास व दस-दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

उन्होंने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि जिले के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर 6 जुलाई 2020 की रात्रि में आत्महत्या कर ली थी।

फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

उन्होंने बताया कि इस मामले में मणि मंजरी के भाई एवं गाजीपुर जिले के भांवरकोल गांव निवासी विजयानंद राय ने बलिया शहर कोतवाली में मनियर नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश पांडे, विनोद सिंह व ड्राइवर चंदन वर्मा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया था कि मणि मंजरी की प्रथम तैनाती मनियर नगर पंचायत में हुई तथा गलत टेंडर व फर्जी भुगतान के लिए दबाव बनाये जाने के कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि पुलिस ने सभी चार आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष ने बताया कि निचली अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान चेयरमैन भीम गुप्ता व विनोद सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जहां उनके विरुद्ध सुनवाई पर हाईकोर्ट ने स्टे आर्डर दिया।

राहुल गांधी पर एक और हमला, पहले छीनी सांसदी अब छिनेगा बंगला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version