UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर देश की संसद तक राणा सांगा पर हुआ विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जबसे सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया है तब से यह मुददा प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। देश भर का ठाकुर समाज राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के कारण भारी आक्रोश में है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से राणा सांगा वाले मुद्दे पर एक बड़ा बयान आया है।
राणा सांगा के मुद्दे पर दो टूक बोले राकेश टिकैत
प्रसिद्घ किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थे। पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने राणा सांगा के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। राणा सांगा वाले विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज में टकराव पैदा करते हैं। इस टकराव से कुछ नेताओं को बड़ा फायदा होता है। उन्होंने कहाकि पहले धर्म के आधार पर लड़ाया जा रहा था। अब जाति के आधार पर लड़ाया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को समझना जरूरी है कि इस प्रकार का टकराव देश तथा समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है। भारतीय किसान यूनियन के राष्टï्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार का यही एजेंडा है कि किसी भी प्रकार लोगों को आपस में लड़ाया जाता रहे। यह बहुत खतरनाक एजेंडा है। UP News
समाज के हर मुद्दे पर मुखर होकर बोलते हैं राकेश टिकैत
यह सर्वविदित तथ्य है कि प्रसिद्घ किसान नेता राकेश टिकैत समाज के प्रत्येक जरूरी मुददे पर मुखर होकर बोलते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए राणा सांगा वाले विवाद के अलावा दूसरे अनेक सवालों का जवाब भी राकेश टिकैत ने दिया है। जब उनसे भविष्य में बिहार तथा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्तापक्ष तथा विपक्ष दोनों का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी दल पूरी मजबूती तथा ईमानदारी के साथ जनता के मुद्दों पर आंदोलन करेगा उस दल को सफलता जरूर मिलेगी। जो लड़ेगा वही सरकार बनाएगा। UP News
चेतन भगत ने खोली बड़ी पोल, सभी लडक़े पोर्न फिल्म देखते हैं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।