Site icon चेतना मंच

अमेठी में बुलडोजर पर निकाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

UP News

UP News

UP News /अमेठी। भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने अपने अपने तरीके से भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी किए, लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के एक गांव में ग्रामीणों ने अलग ही तरह की शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में बाबा के बुलडोजर को भी शामिल किया गया।

UP News in hindi

अमेठी जनपद के बारमासी चौराहे से बुलडोजर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल रहे। महिलाओं, बच्चों सबने बढ़-चढ़कर शोभायात्रा में भाग लिया। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान लोग बुलडोजर पर चढ़कर हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहे थे और जय श्री राम के जयकारें लगा रहे थे। पूरी शोभायात्रा के दौरान ये बुलडोजर का चर्चा का विषय बना रहा। दीपक मिश्रा नाम के एक युवक ने कहा कि शोभायात्रामें बुलडोजर को शामिल किया गया था, क्योंकि बुलडोजर ‘योगी बाबा’ की निशानी है।

एक अन्य ग्रामीण अंजनी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जो काम कर दिया है वह आज तक कोई नहीं कर पाया। बुलडोजर ‘योगी बाबा’ की निशानी है, जो गलत काम करेगा उसके खिलाफ ये बुलडोजर चलेगा।

यूपी के झांसी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां पर राम भक्तों ने ग्राम मगरपुर में बुलडोजर से शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बुलडोजर पर पीएम मोदी, सीएम योगी का मुखौटा पहनकर लोग बैठे थे। ग्रामीणों ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी हैं तो सब मुमकिन है। इस दौरान रामभक्त ढोल-मजीरे बजाते और भजन गाते हुए दिखाई दिए।

अयोध्या : पब्लिक के लिए खुला नवनिर्मित राम मंदिर, जानें टाइम टेबिल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version