UP News : उत्तर प्रदेश में मेट्रो की सवारी का आनन्द अभी कुछ शहर ले रहे हैं, जिनमें लखनऊ, नोएडा और कानपुर का नाम आता है। इन शहरों में लोग मेट्रो से सफर का मजा खूब ले रहे हैं, इससे यात्रा सुविधाजनक, जाम रहित और तेजी से होने के कारण यह लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। अब बरेली शहर के लोगों का मेट्रो में घूमने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। अब तक नोएडा, लखनऊ और कानपुर में लोग तो लंबे समय से मेट्रो में सफर का मजा ले रहे हैं और वह उनके आवागमन की लाइफलाइन बन गई है। लेकिन अब जल्द ही बरेली के लोगों का भी मेट्रो में घूमने का सपना पूरा होने वाला है।
2027 से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम हो सकता है शुरू
बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो बरेली में 2027 से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू हो सकता है। जबकि इसको पूरा होने में तीन साल का समय लग सकता है। इसका मतलब है कि साल 2030 तक यहां के लोग मेट्रो से सफर कर पाएंगे। और आज जिस तरह नोएडा, लखनऊ में यह लोगों की लाइफ लाइन बनी हुई है, उसी तरह बरेली में भी यह लोगों की लाइफ लाइन बन जाएगी। बरेली में मेट्रो चलाने की कवायद लंबे अरसे से चल रही है। मेट्रो के चलने से दफ्तर जाने वालों के अलावा छात्रों को भी फायदा मिलेगा। यही नहीं स्टेशन के आसपास के इलाके में जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे।
बरेली शहर में मेट्रो के दो कॉरिडोर प्रस्तावित
बरेली शहर के लिए जो मेट्रो प्रोजेक्ट बनाया गया है उसमें मेट्रो के दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। जिनमें एक शहर में बरेली जंक्शन से नार्ट सिटी एक्सटेंशन तक है और दूसरा चौकी चौराहा से फन सिटी तक बनाए जाने की योजना है। रूट नंबर-1 ब्लू लाइन पर कुल 11 स्टेशन होंगे। जिसकी कुल लंबाई लंबाई 12.5 किमी होगी। बरेली जंक्शन, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट बस अड्डा, बीसलपुर चौराहा, तुलसीनगर, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, सौ फुटा क्रॉसिंग, फीनिक्स मॉल, सन सिटी, फन सिटी स्टेशन शामिल हैं। इसी तरह
रूट नंबर दो (रेड लाइन) की लंबाई 9.5 किलोमीटर होगी। जिस पर कुल 9 स्टेशन चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा, कुतुबखाना मार्केट, कोहाड़ापीर रोड क्रॉसिंग, डीडीपुरम चौराहा, सब्जी मंडी, आईवीआरआई यूनिवर्सिटी, नार्थ सिटी एक्सटेंशन, फन सिटी होंगे। UP News
डीपीआर को लेकर तेजी से चल रहा काम
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को लेकर तेजी से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि बरेली में दो रूट पर मेट्रो चलाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) 15 मार्च तक आ सकती है। डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले इसी महीने यानी जनवरी में इसके आने की उम्मीद थी, लेकिन सर्वे में कुछ काम रह गए हैं जिनको पूरा किया जा रहा है। इसके बाद डिटेल्ड प्रोजक्ट रिपोर्ट आने के बाद मंडलायुक्त की अगुवाई में बैठक होगी, जिसमें डीपीआर पर मंथन किया जाएगा। अगर इसमें सुझाव के बाद कोई बदलाव करना है तो उसको पूरा किया जाएगा। इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा, उधर से हरी झंडी मिलने बाद इसे दिल्ली भेजा जाएगा। UP News
नोएडा के डीएम को सम्मान, किया बड़ा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।