UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीचर ने सारी हदें पार कर दी। अभी तक आपने सुना होगा कि टीचर विद्यार्धियों को तभी पीटती है जब वो अपना होमवर्क पूरा नहीं करते हैं। लेकिन क्या हो? जब टीचर किसी बच्चे को अपना पेट भरने के लिए पीटे। जी हां बरेली से एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल बरेली के एक स्कूल में टीचर ने एक बच्चे को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने उन्हें जामुन और नींबू तोड़ने से मना कर दिया था।
UP News
ये मामला बरेली के भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां एक महिला टीचर ने जरा सी बात पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्र को नींबू और जामुन तोड़ने का आदेश दिया था जिसपर बच्चे ने साफ इंकार कर दिया। छात्र के इंकार करने पर टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी।
छात्र की पीठ की लाल
जानकारी के मुताबिक महिला टीचर ने छात्र की इतनी पिटाई की कि उसकी पूरी पीठ लाल हो गई। बच्चे ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने महिला टीचर की शिकायत कर दी। इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने नोटिस जारी करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शविवार को शिक्षिका ने छात्र को नींबू और जामुन तोड़ने के लिए कहा था जिसपर उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर शिक्षिका गुस्से से आग बबूला हो गई और छात्र की खूब पिटाई कर दी।
आए दिन बच्चों से जामुन तोड़ने को कहती हैं टीचर
खबरों की मानें तो पिटाई के दौरान बच्चा बुरी तरह से चिल्लाता रहा लेकिन शिक्षिका नहीं रुकीं और बेहरमी से पिटाई करती रहीं। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चे ने घर जाकर पूरी बात परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत की। महिला टीचर पर आरोप है कि वो आए दिन बच्चों को नींबू और जामुन तोड़ने के लिए भेज देती है। अगर बच्चा इस काम ने इंकार करता तो शिक्षिका बच्चों को बुरी तरह डांटती हैं, फटकारती हैं। टीचर की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
महिला टीचर हुई सस्पेंड
इस मामले को लेकर कार्यवाहक बीएसए ने कहा कि विकास क्षेत्र भदपुरा का यह प्रकरण संज्ञान में आया है। आख्या के आधार पर शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी शेरगढ़ को नामित किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिर जारी हुआ खूंखार कुत्तों का आतंक, शख्स का नोचा प्राइवेट पार्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।