Site icon चेतना मंच

UP News : फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे पिछले 18 सालों से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने रविवार को बताया कि देवरिया जिले के गौरी बाजार विकास खंड के अकटहिया गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी हासिल करने के मामले में जांच चल रही थी।

UP News

उन्होंने बताया कि पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि आरोपी शिक्षक सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय बभनी विकास खंड नौगढ़ में सेवारत किसी अन्य जितेंद्र कुमार मिश्र के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहा था।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक के इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र में उसकी छात्र पंजीकरण संख्या और स्थानांतरण प्रमाणपत्र में उसका पता गलत होने की जानकारी मिली।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सहित अन्य विधिक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया गया है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गौरी बाजार थाने में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक से वेतन के मद में प्राप्त पूरी धनराशि की वसूली की जाएगी। आरोपी शिक्षक करीब 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहा था।

Jaypee Group : जानिए कैसे डुबा बैंकों का 5 हज़ार करोड़ रूपये का क़र्ज़

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version