Sunday, 24 November 2024

पत्नी की जुदाई सह ना सका पति, उठाया दर्दनाक कदम

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामना आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की जुदाई…

पत्नी की जुदाई सह ना सका पति, उठाया दर्दनाक कदम

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामना आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की जुदाई सह ना सका और उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके से पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मामला बारादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक व्यक्ति ने पत्नी की मौत से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर मौत के कारणों का जिक्र भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पत्नी की मौत से बेहद परेशान रहता था

मृतक की पहचान 42 वर्षीय मुरारी लाल ऊर्फ छन्नू के रूप में की गई है। जिसकी पत्नी का निधन बीते जुलाई में हो गया। पत्नी की निधन के बाद से ही मृतक बेहद परेशान रहने लगा और शुक्रवार को उसने फांसी लगा ली। खबरों की मानें तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के कमरे में छानबीन की तो उनके हाथ एक सुसाइड नोट और फोन लगा। कहा जा रहा है कि में आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर कहा कि वो उसकी पत्नी के बिना नहीं रह सकता और वो उसे बहुत याद आती है। 22 सालों में मैं कभी भी उसके बिना नहीं रहा। ऐसे में अब मैं कैसे अकेला रह सकता हूं। मुझे माफ कर देना आप सभी लोग अपना ध्यान रखना। इसके अलावा मृतक ने बताया कि मेरे लॉकर में 10 हजार रुपये रखे हैं उसे निकाल कर मेरा अंतिम संस्कार कर देना। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरी पत्नी और मेरी अस्थियों को एक साथ प्रवाहित किया जाए।

भाई-भाभी पर लगाए गम्भीर आरोप

इस मामले में पुलिस का कहना है कि, सुसाइड नोट में मृतक ने उसके भाई और भाभी पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आखिर कैसे इतना खूंखार बन गया 9 महिलाओं का हत्यारा कुलदीप, जानें पूरी कहानी?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post