Site icon चेतना मंच

राम मंदिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी पास किए रद्द

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक VIP दर्शन और VIP पास पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। कार्यालय प्रभारी ने बताया कि रामनवमी की मुख्‍य ति‍थियों पर आने वाले भक्तों की भीड़ को ध्‍यान मे रखकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें।

UP News

राम मंदिर ट्रस्‍ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्‍ता के मुताबिक इस दौरान श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और आरती के पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस अवधि के लिए ऑनलाइन जारी किए गए सुगम और आरती पास निरस्‍त कर दिए गए हैं। इसके तहत ही सुगम दर्शन और आरती के पास पर रोक लगाई गई है। उन्‍होंने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक मंदिर में रोजाना लगातार 20 घंटे तक रामलला के दर्शन की व्‍यवस्‍था रहेगी। उन्होने बताया कि 4 घंटे का समय रामलला के शृंगार, भोग, राग पूजा और आरती के लिए रखा गया है।

मंदिर में होगी यह व्यवस्था

चार की जगह सात कतार : मंदिर परिसर में 4 कतार में दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। अब कतारों की संख्या बढ़ाकर सात कर दी गई है। स्‍टील की बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है।

 

होंगे लाइव दर्शन : राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो इसके लिए भीड़ को डायवर्ट कर राम जन्मभूमि परिसर में 125 स्‍थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इन जगहों से रामलला के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं को रामलला के लाइव दर्शन कर सकेंगे।

 

20 घंटे दर्शन : राम मंदिर ट्रस्‍ट का मानना है कि 24 घंटे दर्शन खुला रखने पर भी रामनवमी (17 अप्रैल) पर 30-40 लाख श्रद्धालुओ को दर्शन करवाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को कई दिनों में बांटकर 15 से 18 अप्रैल तक रोजाना 20 घंटे दर्शन की व्‍यवस्‍था राम मंदिर में की गई है।

 

आज से डायवर्जन : सोमवार दोपहर दो बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे राम नगरी अयोध्या में डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, सुलतानपुर, बहराइच, कानपुर, लखनऊ और सीतापुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा।

 

फोन लेकर न आएं : राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामभक्तों से अपील है कि मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामाग्री लेकर राम जन्मभूमि परिसर न लेकर आएं। जिससे रामलला के दर्शन कम समय में संभव हो सकें। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने का समय मिल सकेगा।

 

रामलला के वस्त्र : चैत्र नवरात्र की शुरुआत से रोजाना रामलला विशेष वस्त्र धारण कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार नवरात्र पर प्रभु के वस्त्रों की शैली बदली गई है। इन वस्त्रों में मयूर और अन्य वैष्णव चिह्नों को रंग-बिरंगे रेशम पर सोने-चांदी के तारों से कढ़ा गया है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक रामनवमी तक रामलला खादी के विशेष वस्त्र धारण करेंगे।

चुनाव में हो गई है बहुत बड़ी एंट्री, बनेगा बड़ा मुद्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version