UP News : भारत की अनेक बेटियां बड़े-बड़े कमाल कर रही हैं। इसी कड़ी में भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की बेटी के हिस्से में एक बड़ी उपलब्धि आर्ई है। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी इस बेटी ने बड़ा इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली बेटी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव बन गई है। उत्तर प्रदेश की बेटी के इतने महत्वपूर्ण पद पर तैनाती से उत्तर प्रदेश वाले बहुत खुश हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली बेटी निधि तिवारी बनी PM मोदी की निजी सचिव
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली बेटी निधि तिवारी ने नया इतिहास रच दिया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के महमूरगंज की रहने वाली निधी तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव के पद पर तैनात किया गया है। निधी तिवारी वर्ष-2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा यानि IFS अधिकारी हैं। यह संयोग ही कहा जाएगा कि जिस वर्ष-2014 में नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद बने थे उसी साल IFS बनी निधी तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव बन गई है। उत्तर प्रदेश की इस बेटी की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक खुश हैं। UP News
भारत सरकार ने दी उत्तर प्रदेश की बेटी को बड़ी खुशखबरी
भारत सरकार के केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ( DOPT) ने उत्तर प्रदेश की बेटी निधी तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी तथा बड़ी खुशखबरी दी है। DOPT ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति कर दी है। DOPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है।
निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीय रही हैं, जिसे देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी का कार्यभार महत्वपूर्ण होगा। इस पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाना होगा। आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। UP News
उत्तर प्रदेश की बेटी निधी तिवारी का संक्षिप्त परिचय
उत्तर प्रदेश की बेटी निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं। तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा नियुक्त आईएफएस निधि तिवारी जनवरी 2023 से कार्यरत हैं। नवंबर 2022 में आईएफएस अधिकारी निधि प्रधानमंत्री कार्यालय में अवर सचिव के रूप में शामिल हुईं और जनवरी 2023 से वह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान निधि तिवारी वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी और वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं।
आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश मंत्रालय (एमईए) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में भी काम किया है। विदेश मंत्रालय का यह प्रभाग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। IFS निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की निजी सचिव बनने से पहले तीन साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत रहीं। निधि तिवारी से पहले पीएम मोदी के पास दो निजी सचिव थे, जिनके नाम हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार थे। UP News
उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को रहेगी पूरी छुट्टी, सब कुछ बंद रहेगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।