Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश की बेटी प्यार में शिफा से बन गई संध्या, तोड़ी दीवार

UP News

UP News

UP News : कहते हैं कि प्यार में सब कुछ जायज होता है। प्यार जब परवान चढ़ता है तो सारी दीवारें टूट जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक बेटी के साथ। उत्तर प्रदेश की यह बेटी अब तक शिफा हुआ करती थी, किन्तु अब संध्या बन गई है। उत्तर प्रदेश की इस बेटी ने प्यार के कारण धर्म व जाति की सारी दीवारें तोड़ डाली हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है मामला

शिफा से संध्या बनने का यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले का है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश की शिफा नाम की एक युवती ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। शिफा से संध्या बनी युवती ने आर्य समाज मंदिर में अनमोल नाम के व्यक्ति के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली। संध्या अमरोहा जिले की रहने वाली है और अब वह अनमोल नाम के युवक के साथ मुरादाबाद में रह रही है। हालांकि दोनों के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और दोनों के परिवार में से कोई भी उनकी शादी को राजी नहीं था, जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए एक ट्रस्ट की मदद ली और उनके द्वारा ही दोनों की मंदिर में रविवार को शादी करवाई गई। दोनों की मुलाकात प्राइवेट नौकरी करते हुए कुछ साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद अनमोल नाम के युवक ने गौ सेवा ट्रस्ट के संचालक सचिन सक्सेना नाम के व्यक्ति से मदद मांगी। जिसके बाद ट्रस्ट ने रविवार को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संध्या और अनमोल की शादी कराई।

Credit-Social Media

 

संध्या ने बताया कि वह अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रही है और वह शुरू से ही शाकाहारी है। उसको अपना धर्म बदलने में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं है। गौ माता सेवा ट्रस्ट के संचालक सचिन सक्सेना ने बताया कि अमरोहा की रहने वाली शिफा नाम की लडक़ी यहां दो साल से जॉब कर रही थी। छह महीने पहले मुरादाबाद के रहने वाले युवक से इसकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घर वालों ने बेदखल कर दिया था। इसके बाद ये हमारे पास आए और हमारे द्वारा आर्य समाज से दोनों का विवाह कराया गया। लड़की धर्म बदलकर सनातन धर्म में आई है और अपना नाम शिफा से संध्या कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की अवधी, भोजपुरी, ब्रज व बुंदेली भाषा का संरक्षण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version