UP News : उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी यानी आज राज्यसभा का चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले सोमवार को तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक लोक भवन के सभागार में हुई थी। बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों को बारीकियों से जानकारी दी गई। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और दोनों उप मुख्यमंत्री ने विधायकों को ये जानकारियां दीं।
UP News
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों को कार्यालय में डिनर के लिए बुलाया था। लेकिन खबर है उसमें 8 विधायक नहीं पहुंचें। सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल, मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, पूजा यादव नहीं पहुंचें। जिसको लेकर क्रॉस वोटिंग का डर सपा को सता रहा है।
चुनाव आयोग ने की तैयारी
राज्यसभा चुनाव 2024 मंगलवार यानी आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने सारी तैयारियों को फाइनल कर लिया है। विधानसभा में विधायकों को वोट डालने के लिए बूथ बना दिए गए है। बूथों की नंबरी भी का गई है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की हर एक चीज पर नजर है। विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की ट्रेनिंग दी गई। यहां विधायकों के ग्रुप बना दिए गए हैं कि प्रथम वरीयता के वोट किस प्रत्याशी को देने हैं। इसके अलावा सभी को मतदान के दौरान पूरी सावधानी बरतने और नियमों का पूरा पालन करने की हिदायत दी गई है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दसवीं सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में कशमकश तेज हो गई है।
ओपी राजभर ने कही बड़ी बात
एनडीए के सभी विधायक लखनऊ रविवार की रात ही बुलाए गए थे। वोट देने की ट्रेनिंग के संबंध में लोक भवन सभागार में बैठक की गई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में बने रहे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि समाजवादी पार्टी अब राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ किए जाने की बात कर रही है। जैसे विधानसभा चुनाव में हारने के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा गया और मैनपुरी का चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं कहा गया। ठीक वैसे यहां भी हो रहा है।
UP News 10वीं सीट के लिए जोरमाइस
रणनीतिक युद्ध के लिए महारथी आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से विधायकों की बैठक करके उन्हें राज्यसभा में वोट करने के तरीके के संबंध में जानकारियां रविवार को प्रदेश कार्यालय पर दी गई थीं, जबकि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) यानी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का प्रशिक्षण लोक भवन में सोमवार को हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को लखनऊ बुला लिया है। वोट अलॉटमेंट की कार्यविधि भी सभी विधायकों को बताई जाएगी। दोनों पक्ष दसवीं सीट जीतने के लिए हरसंभव जोड़-तोड़ कर रहे हैं। इसमें समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद संजय सेठ शामिल हैं।
यूपी में यादव वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, महाकुंभ के जरिए सपा के कोर वोट में करेगी सेंधमारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।