Site icon चेतना मंच

UP Nikay Chunav : अजब-गजब चुनाव चिन्ह

UP Nikay Chunav: Strange election symbols

UP Nikay Chunav: Strange election symbols

UP Nikay Chunav :  यूपी निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोई प्रत्याशी फावड़ा तो कोई कुल्हाड़ी चलाएगा। कोई घंटी बजाएगा तो कोई गुलाब का फूल दिखाकर वोट मांगेगा। कुछ निर्दलीय कार और बैलगाड़ी भी चलाएंगे, तो कोई गुल्ली डंडा खेलता नजर आएगा।

UP Nikay Chunav :

 

Advertising
Ads by Digiday

शुक्रवार को आवंटित होंगे सिंबल

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मान्यता प्राप्त दलों के 18, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों व सदस्यों के लिए 42, निर्दलीय महापौर व पालिका-पंचायत अध्यक्ष के 39 और पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के 13 चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं। शुक्रवार को आरओ की ओर से चिह्न आवंटित भी कर दिए जाएंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी।

इन पार्टी को पहले से आवंटित हैं चिन्ह

भाजपा-कमल का फूल, कांग्रेस-हाथ का पंजा, सपा-साइकिल, बसपा-हाथी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-घड़ी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-बाली व हंसिया, जनता दल यू-तीर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-तीन सितारों समेत झंडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-हथौड़ा, हंसिया- सितारा, राष्ट्रीय लोकदल-हस्तचलित पंप, राष्ट्रीय जनता दल-लालटेन, जनता दल सेक्युलर-सिर पर धान रखे महिला किसान, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-शेर, आम आदमी पार्टी-झाड़ू, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-सीढ़ी व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-पतंग, लोक जनशक्ति पार्टी- बंगला व समता पार्टी को मशाल चिह्न आवंटित किया गया है।

अमान्यता प्राप्त दलों के लिए 13 चिह्न पंजीकृत

पीस पार्टी-कांच का गिलास, भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा-बेंच, गदर पार्टी-लंच बॉक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी-अलमारी, लोक पार्टी-बॉक्स, अपना दल सोनेलाल-कप व प्लेट, भागीदारी पार्टी पी-फुटबॉल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी-घड़ी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक-आरी, भारतीय समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक-सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी-कैमरा, आजाद समता पार्टी कांशीराम-केतली और पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी-हेलीकॉप्टर।

42 चुनाव चिह्न निर्दलीय पार्षद, सदस्यों के लिए

आम, अनाज उगाता हुआ किसान, उगता सूरज, खड़ाऊं, गमला, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, कलम-दवात, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, बैलगाड़ी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बल्ब, पुल, फावड़ा, बंदूक, पेचकस, पेंसिल, कुर्सी, भुट्टा व बाइक।

UP Nikay Chunav: Strange election symbols

39 चुनाव चिह्न निर्दलीय अध्यक्ष और महापौर के लिए

शटल, अनार, अलाव व आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबिल फैन, फूल व घास, फसल काटता किसान, दमकल गाड़ी, भगौना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी समेत डाइनिंग टेबल, लड़का-लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान व वृक्ष।

आवंटन के लिए रूपरेखा तैयार

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आयोग से चुनाव चिह्न आ चुके हैं, उसके आधार पर ही नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों को इसका आवंटन किया जाएगा। हमारी ओर से पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अब इनको बांटने का प्रॉसेस किया जाएगा

सैय्यद अबू साद

Amritpal Singh: कितनी खतरनाक है खालिस्तान विचारधारा ? राष्ट्रीय सुरक्षा को कैसे देते हैं चुनौती

Exit mobile version